उजली कमीजवाद सियासी निशाने पर ▪आयकर टीम को घर के अंदर घुसने को नहीं मिला,कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी

रायपुर। इनकम टैक्स की कार्रवाई से उजली कमीज वाद की राजनीति करने वालों पर छींटे पड़ते ही एक नई राजनीति शुरू हो गई। सवाल यह है कि सियासत के सफाई कर्मी की आखों को बुरा क्यों लग रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन देकर आयकर विभाग की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े किए हैं जाहिर सी बात है कि इस कार्रवाई से कांग्रेस सरकार की परेशानी बढ़ गई है।
सवाल यह है कि प्रदेश सरकार को परेशान करने के मकसद से यह करवाई हुई या कुछ सच और भी है। मोदी पर हमला बोलने वाले सी एम को रोकने की साजिश है, या फिर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का एक संकेत है।

बहरहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इनकम टैक्स की कार्यवाही नागवार गुजरी। जाहिर सी बात है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री के उप सचिव एस चौरसिया के भिलाई स्थित आवास में इनकम टैक्स छापा आने वाली सियासी संकट का संकेत है,माना जा रहा है।

यह अलग बात है कि अब तक इनकम टैक्स की टीम नहीं जा सकी है सुश्री एस चौरसिया के बंगले के भीतर।

1:30 बजे से भिलाई स्थित आवास के बाहर इनकम टैक्स की टीम खड़ी है।

बंगले में स्थित परिजन और कर्मचारियों ने इनकम टैक्स टीम को अंदर जाने नहीं दिया है। अंदर से ताला लगा दिया है कर्मचारियों ने। जाहिर सी बात है,ऐसे में इनकम टैक्स की टीम को बंगले के अंदर ताला तोड़कर जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी कोर्ट से ।जाहिर सी बात है कि यह अनुमति इतनी जल्दी नहीं मिल सकेगी। बहरहाल इनकम टैक्स की टीम आदेश का इंतजार कर रही है।

बंगले के मालकिन से भी टीम का नहीं हो पाया है अब तक संपर्क। पंचनामा के लिए बैंकों ने इनकम टैक्स को अपनी अफसर देने से भी इंकार कर दिया है। दिल्ली से फोन आने के बाद ही पंचनामा बनाने के लिए इनकम टैक्स को बैंक के अफसर मिले हैं।

जहां सियासत हिली हुई है वही आज कांग्रेसका आईटी रेट को लेकर धरना प्रदर्शन भी जारी है कांग्रेस के सभी नेता आज धरना दे रहे हैं और आयकर विभाग का घेराव करने वाले बाहर हाल तस्वीर जो भी हो लेकिन छत्तीसगढ़ की सियासत में इस रेट के कारण जहां सत्तारूढ़ दल हिला हुआ है वहीं अगर भाजपा नेताओं की बात करें या आयकर विभाग की बात करें तो दोनों का कहना यही है यह रूटीन चेकअप है और हर साल इस प्रकार विभाग की कार्रवाई होती रहती है कुछ खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली जाकर विधि विशेषज्ञों से आगामी रणनीति के लिए बातें भी करने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *