आयकर विभाग के छापों से छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन और दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

रायपुर। प्रदेश में हो रही आयकर विभाग की कार्यवाही के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आयकर विभाग कार्यालय का घेराव किया है। ओसीएम चौक और ग्रास मेमोरियल पर बैरिकेड को तोड़ते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता आयकर विभाग के दफ्तर पहुंच चुके हैं। कांग्रेसी आयकर विभाग का दरवाजा फांद कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस के साथ हुई घुमा झटकी के बाद कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता सड़क पर धरने के लिए बैठ चुके हैं। राज सभा सांसद वर्मा ने कहा बदलापुर की राजनीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं यह सब हार की चीज है क्योंकि भाजपा की विधानसभा से लेकर पंचायत चुनाव में जो करारी हार हुई है उससे उबर नहीं पा रहे हैं उसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ के बजट सत्र में उन्होंने छापे मारे और इस अंदेशे से भी किनारा नहीं किया जा सकता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निशाने में है क्योंकि पूरे देश में भूपेश जिए कैसे मुख्यमंत्री हैं जो केंद्र के खिलाफ बातें बोलते हैं इसी की भाजपा सरकार को चिढ़ है और यही सब बदला लेने के लिए अगर किसी इंफॉर्मेशन के छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *