सावधान
मनीष शरण✍🏻
आपके पेट्रोल टंकी में पानी भरा जा रहा।
बाकायदा पंप में सूचना चस्पा किये गये हैं।
पेट्रोलियम डीलर ऐसोशियन ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा
पेट्रोल में एथोनॉल (गन्ना उत्पाद) का उपयोग किया जा रहा है।
समय समय पर टंकियां साफ करानी होगी।
छत्तीसगढ़/बिलासपुर। देश में 10 प्रतिशत पेट्रोलियम उत्पाद एथेनॉल से बन रहा है जिसके कारण आपकी गाड़ी में पेट्रोल के साथ पानी भरा जा रहा है..! इसके लिए पेट्रोलियम डीलर ऐसोशियन ने बकायदा पेट्रोल पम्प में पोस्टर चस्पा किया है।
यदि आप 10 लीटर पेट्रोल अपनी गाड़ी में भराते है तो आप को एक लीटर पानी मिलेगा। यदि एक माह में 100 लीटर ईंधन भराया है तो इसमें 10 लीटर तक पानी मिल सकता है।
एथेनॉल पानी के साथ भूल सकता है। नामी के कारण टंकी के भीतर पानी का लेयर बन जाता है, जो पेट्रोल के साथ मिलकर इंजन में चला जाता है। जिसके कारण ईंजन खराब हो सकती हैं। पानी के कारण इंजन में खराबी आने पर डीलर जिम्मेदार नही है। इस समस्या से बचने के लिएआप को हमेशा पेट्रोल टंकी साफ करनी होगी।