बिलासपुर ब्रेकिंग
0 गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी की छात्रा हुई लापता।
0 कल राष्ट्रपति के हाथों गोल्डमेडल से नवाजा जाना था
0 दीक्षांत समारोह के रिहर्सल के बाद लौटते वक्त हुई लापता
0 परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई।
0 भाई ने ट्वीट कर लोगो से मांगी मदद।
0 सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी।
0 दीक्षांत समारोह से पहले कई तरह की विवाद है।
0 छात्रा के लापता होने से मचा हड़कंप।
0 शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई।
0 सीविल लाइन पुलिस उक्त विशेष मामले की जांच कर रही है ।
0 छात्रा ने इससे पहले ऐसी कोई बात नहीं बताई थी।
0 परिजनों ने पुलिस बताई पूरी जानकारी।