राष्ट्रपति का नहीं समारोह का होगा विरोध..छात्रों ने उसी समारोह का विरोध करना शुरू कर दिया है केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास के आठवें दीक्षांत समारोह में

बिलासपुर छत्तीसगढ़//मनीष शरण

0 राष्ट्रपति का नहीं समारोह का होगा विरोध..!

0 केंद्रीय विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह।

0 राष्ट्रपति से मिलकर बताना चाहते हैं अपनी परेशानी।

0 2 करोड रुपए खर्च किए हुए आयोजन में..!

0 विश्वविद्यालय मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा.

0 पीने के लिए पानी ट्रांसपोर्टिंग के लिए बस और सड़कें तक नहीं-छात्रनेता

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जिस दीक्षांत समारोह के लिए बिलासपुर पहुंचे हैं छात्रों ने उसी समारोह का विरोध करना शुरू कर दिया है केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास के आठवें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे लेकिन छात्र नेताओं की मांग की कि वे राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताना चाहते हैं इनके माने तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दीक्षांत समारोह के लिए दो करोड़ रुपए तकरीबन खर्च कर दिए हैं वहीं विश्वविद्यालय आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है निकले पानी चलने के लिए सड़कें और 7000 छात्रों के लिए केवल 2 बसों की व्यवस्था है दीक्षांत समारोह के नाम पर इस तरह के दिखावे और आडंबर का विरोध करने को मजबूर है। छात्र नेता सचिन गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे राष्ट्रपति का नहीं परंतु जिस कार्यक्रम में भी आ रहे हैं उसका विरोध करते हैं इनकी समस्याएं और परेशानी सुनने वाले यहां कोई नहीं है जिन छात्रों को गोल्ड मेडल और पीएचडी की उपाधि दी गई है उन्हें तक मंच में जाने से रोका जा रहा है ऐसे में छात्र संघ सभी गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी होल्डर छात्रों के साथ खड़े होकर इस कार्यक्रम का विरोध करने की तैयारी में है। दूसरी तरफ विश्वविद्यालय की कुलपति ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए साफ कर दिया है कि, विश्वविद्यालय छात्र नेताओं की मांगों का कुछ नहीं कर सकती। उन्हें केवल प्रोटोकॉल को फॉलो करना है। हालांकि कुलपति ने उम्मीद जताई है कि सारे नाराज छात्र नेता इस दीक्षांत कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Byte…. सचिन गुप्ता, छात्रनेता। केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास बिलासपुर छत्तीसगढ़।

Byte… प्रोफेसर. अंजिला गुप्ता, कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *