जगदलपुर 15 मार्च । बस्तर जिले के मारडूम थाना के तहत कल हुये बारूदी सुरंग विस्र्फोट
में शहीद जवान उपेन्द्र साहू को आज सुबह स्थानीय पुलिस लाइन मे श्रध्दाजंलि दी गई.पथरागुड़ा निवासी उपेंद्र साहू बारसूर के आगे बोदली और मालवाही के बीच चल रही सड़क निर्माण की सुरक्षा में तैनात थे.इसी दौरान जवानों का एक दल आईईडी के चपेट में आ गया जिसमें जगदलपुर निवासी उपेंद्र साहू और एक अन्य जवान शहीद हो गये-छत्तीसगढ़ आम्र्ट फोर्स का एक जवान भी ब्लास्ट के घायल हुआ है. उपेंद्र साहू का पार्थिव शरीर देर रात जगदलपुर लाया गया.आज सुबह पुलिस लाइन में उन्हें अंतिम सलामी दी गई.
बस्तर रेज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी,पुलिस अधीक्षक दीपक झा,महापौर सफिरा साहू एवम अन्य पुलिस अधिकारियों सहित नगर वासियों ने उपेंद्र को श्रधांजलि अर्पित की.स्थानीय मुक्तिधाम में शहीद जवान का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।