पुलिस की दोस्ती भी नहीं और दुश्मनी भी अच्छी नहीं होती ऐसी कहावत लेकिन इसके विपरीत धमतरी जिले में एक पुलिस अधिकारी ने कहावत को झुठला कर मानवता का परिचय देते हुए एक बच्ची के भविष्य को बनाने की कोशिश की है ताकि वो स्वस्थ जीवन जी सके और अपने सपनों को पूरा कर सके जी हाँ हम बात कर रहे हैं
नगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम घटुला की रहने वाली चार वर्षीय पूर्वी एक हादसे के चलते दो साल से कोमा में है. जिसके इलाज में लाखों का खर्च डॉक्टरों ने बताया.वही आर्थिक हालात कमजोर होने के चलते परिवार बच्ची का इलाज नहीं करा पा रही है.बच्ची की दास्तान सुनते ही नगरी एसडीओपी नीतीश ठाकुर ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए बच्ची के इलाज के लिए परिजन को 50 हजार का सहायता राशि प्रदान किया है.एसडीओपी की इस पहल की लोग जमकर तारीफ कर रहे है.
बताया जा रहा है कि घटुला निवासी शांतिबाई साहू का कभी हंसता-खेलता परिवार था. जो पति दुर्गेश साहू के साथ रोजी मजदूरी कर परिवार चला रही थी.पूर्वी की माँ ने बताया कि दो साल पहले पूर्वी खेलते-खेलते अचानक गिर पड़ी.जिसकी इलाज कराते आज दो साल बीत गई और इलाज में उनकी पूरी जमा पूंजी खर्च हो गई. लेकिन बेटी ठीक होने के बजाय कोमा में चली गई.