दंतेवाड़ा ब्रेकिंग – गमपुर के जंगलों में DRG व दंतेश्वरी महिला फाइटर के जवानों और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ । दंतेवाडा और बीजापुर जिले का सरहदी क्षेत्र है गमपुर । लगातार एक घंटे से जारी है मुटभेड़ । DRG के जवानों ने एक पुरुष नक्सली का शव किया बरामद साथ ही कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना। बड़े नक्सली लीडरों के होने की सूचना पाकर DRG के जवान निकले थे गस्त में । अभी भी जवान है जंगलो में । रुक रुक कर चल रही है गोलिवारी । किरंदुल थाना क्षेत्र का मामला।दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने पुष्टि ।