पंडरिया –
पंडरिया अनाज ब्यापारियो के पास दाल नही है ! स्कूली बच्चो को परोसने में आ रही है अड़चन!
पंडरिया शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के किराना दूकान व अनाज के दूकानो में दाल समाप्त हो गया है ! नया स्टाक है नही जिससे मध्याह्न भोजन योजना पुरक पोषण योजना व आम ऊपभोक्ता को दाल नही मिल पा रहा है ! नवभारत को सूचना मध्याह्न भोजन योजना व पुरक पोषण योजना संचालन करने वाली महिला समूह के संचालको ने बताया कि कल से सुखा भोजन बच्चो को परोसने के लिए निर्देश है पर बाजार में दाल नही है ! और अब बच्चो को कहा से दाल दिया जाये चिंता बनी है !समय में दाल नही मिलता है तो सरकार के महत्व कांछी योजना पर रुकावट होगी वही अनाज ब्यापारियो व किराने के ब्यापारियो अनुसार कुछ दिन दाल का मिलना भी मुस्किल बताया जा रहा है!