ग्रामीण क्षेत्र में नही हो रहा है लाकडाऊन व 144 1 का पालन
पंडरिया -: कोरेना वायरस कोविड 19 एक भयंकर महामारी रोग है ! इसकी खतरनाक स्तर को देखकर देश व दूनिया थम गई है सब कारोबार रुक गया है ! मानो लग रहा है सब कुछ ये कोरोना वायरस कोविड 19 अपने आगोस में ले लिया है ! इसके डर से सभी सहमे हुऐ है ! शहर के रहवासी सहमे हूऐ है ! चार दिवारी तक अपने व परिवार के सुरक्षा खातिर सिमट कर रह रहे है ! और यह अति आवश्यक भी है पर ऊतना ही भयानक मंजर ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है ! पंडरिया के आसपास के गांव को देखने से लगता ही नही कोई समस्या देश व दूनिया में आई है सबकुछ वैसा ही चल रहा है जैसा पहले चला करती थी ! बल्के एक नया बात गांव में देखने मिल रहा है ! आज कल 52 पत्ती अपने पुरे शबाब पर ऊपलब्ध है और पुरा गांव के गांव भारी संख्या में एकत्र होकर बावन पत्ती का स्वाद लेते दिखाई दें रहें है वही गांव के दुकाने दिन रात महफिले सजाई रहती है ! कुछ गांव तो इतना चतुराई दिखा रहे है गांव के द्वार पर गेट लगा रखें है पर अंदर जाकर देखो तो सब कुछ वही हाल दिखाई देता है जैसा बताया जा रहा है ! तो लाकडाऊन का धज्जिया ऊडाई जा रही है और धारा 144 1 का खुले आम ऊल्घन के साथ गांव में 52 पत्ती ने कई घरो को कोरोना वायरस से जादा प्रभावित करने में जडे जमाने लगी है !