Rupesh yadav
ओड़िसा सीमा मे तैनात जांच टीम को सुविधाओं की कमी के चलते हो रही है परेशानी
मैनपुर:- गरियाबंद जिला में अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर जिले के लोगो को कोरोना वायरस से बचाने में जुटे हुए है, डयूटी पर तैनात अधिकांश अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा किट तक मुहैया नही हो पायी है, सबसे ज्यादा परेशानी जिले के सीमा पर तैनात जॉच टीम को हो रही है, जिला प्रशासन ने दुसरे जिलों और राज्यों से लगी अपनी सीमा को 6 दिन पहले सील कर दिया था, सभी जगह जॉच टीम की 24 घंटे डयूटी लगायी गयी है, मगर उनके पास कोई सुविधा नही है। देवभोग ओडिसा सीमा पर तैनात जॉच टीम के पास रात में चेकिंग के लिए रोशनी तक की व्यवस्था नही है, जॉच टीम को अंधेरे में ही अपना काम करना पड रहा है, रुकने के लिए झोपडी का इस्तेमाल करना पड रहा है, बीते दिनों हुयी बारिश के समय टीम को भीगते हुए डयूटी करनी पडी, प्रशासन ने यहां पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की एक जॉच टीम को 24 घंटे डयूटी पर लगाया है, कल देवभोग एसडीएम ने जब खुद मौके का निरीक्षण किया तो उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को नाकाफी बताते हुए स्थानीय पुलिस और सीईओ को सुविधाएं बढाने के निर्देश दिए है, देवभोग एसडीएम भूपेन्द्र साहू ने आसपास ऊंचे स्थान पर कैंप बनाने और तार खींचकर रोशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है, उन्होंने जॉच टीम को मंगलवार से व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का भरोसा दिलाया है।