Dhamtari,,, हम बात कर रहें हैं सिहावा से कांकेर जिला मुख्यालय क़ो जोड़ने वाली मुख्य मार्ग की. आज इसकी हालत इतनी खस्ता है की लोग जान जोखिम में डाल कर गुजरते हैं.. सेमरा से लेकर टांगा पानी तक सड़क में गड्डे हैं या गड्डे में सड़क इसे कह पाना मुश्किल है… इस सड़क से गुजरने वालों का कहना है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है… इस सड़क से गुजरने वाले नेताओं से लेकर विभागीय अधिकारी गंधारी की तरह पट्टी बांध कर गुजर जाते हैं लेकिन किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये… इस सड़क की हालत को खराब हुए करीब एक वर्ष हो रहा है… इस विषय में जब लेखवीर के संवाददाता ने सेमरा निवासी रवि से बात करने पर उन्होंने बताया की एक वर्ष में सैकड़ों लोग गिर रहे हैं कई गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं…. और ये भी बताया दिन में चार से पाँच बार स्वयंम गुजरते हैं… उनके सामने कई यात्री गिरे चोटे भी आई और उठाने में मदद भी की… लेकिन बहुत बडी विडंबना है कि विभागीय अधिकारी क़ो सुचना भी देने के बार और कम से कम रिपेरिंग करवा दिया जाये ऐसा भी अनुनय विनय कई बार किया जा चुका है…. लेकिन विभागीय अधिकारी ने इस मामले में कोई पहल नहीं की … शायद वे इंतजार में हो कि किसी राहगीर की मौत हो जाय उसके बाद ही सड़क की मरम्मत कराई जाएगी और शायद तभी विभाग और उसके कर्ता धर्ता अधिकारियों की कुम्भकर्णीय नींद टूटेगी।