कलेक्टर रजत बंसल के कार्यों को देख कर तथा कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जिले के दानदाताओं ने खुलकर किया दान,

गोविन्द साहू

जिले के दानदाताओं ने खुलकर किया दान, महामारी से लड़ने में दे रहे भरपूर सहयोग
दानदाताओं से प्राप्त राशि व सामग्री से अब तक 5865 जरूरतमंद लाभान्वित

धमतरी, कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लॉक डाउन प्रभावी है, जिसके चलते जिले में निवासरत निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवनयापन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसे देखते हुए जिले के दानदाताओं ने सकारात्मक पहल से बड़े पैमाने पर सहयोग राशि तथा सामग्री दानस्वरूप भेंट की है, जिससे गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है। अब तक जिले के 144 दानदाताओं के विशेष सहयोग से लगभग 28 लाख रूपए की राशन सामग्री, मेडिकल किट, हरी सब्जियां एवं अन्य दैनिक उपभोग की सामग्री प्राप्त हुई, जिससे जिले के 5865 जरूरतमंदों व दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले निर्धन परिवारों को राशन एवं अन्य जरूरी मेडिकल सहायता प्राप्त हुई है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिले के सभी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष दानदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए वैश्विक आपदा की इस घड़ी में किए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है।
जिले के दानदाताओं ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए लाखों रूपए दान स्वरूप दिए। इनमें श्रीमती निधि पंकज महावर ने 3.80 लाख रूपए, आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल द्वारा दो लाख रूपए दान के तौर पर दिए गए। इसी तरह नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. रमेश खण्डेलवाल सहित श्री बजरंग अग्रवाल, श्री शरद लोहाना से एक- एक लाख रुपए प्राप्त हुए। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक श्री रामगोपाल अग्रवाल से 100 नग चिकित्सकों के उपयोग में आने वाले पीपीई किट तथा 2000 नग मास्क दान के तौर पर प्राप्त हुए। साथ ही श्री दीपक मित्तल, छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज, सुन्दरगंज मेनोनाइट चर्च के द्वारा भी एक-एक लाख रूपए दान के तौर पर दिए गए हैं। इसी प्रकार पीबीएस आयल मिल, श्री कबीर सेवा संस्थान देवपुर, पूर्व सैनिक सेवा परिषद धमतरी, शिक्षक पंचायत धमतरी द्वारा 51-51 लाख रूपए, मितेश जैन, धनवंतरि नाग, सुनील लुनावत के द्वारा 50-50 हजार रूपए, पूर्व विधायक धमतरी हर्षद मेहता के द्वारा 35 लाख रूपए, श्री आदिश्वर राइस मिल के द्वारा 25 हजार रूपए तथा बाफना बाॅयोटेक की ओर से सहयोग राशि के तौर पर पांच हजार रूपए प्राप्त हुए। इसके अलावा जैन समाज सेवा समिति, धमतरी सिक्ख सोसायटी, झूलेलाल मण्डल धमतरी, मानव सेवा समिति, सृष्टि फाउण्डेशन, बाबा धाम सेवा समिति, जन हितचिंतक सेवा समिति तथा आस्था मंच की ओर से खाद्यान्न सामग्री भेंट की गई, जबकि श्री बालाजी एजेंसी के द्वारा मेडिकल सामग्री दानस्वरूप प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *