सामाजिक संस्था युवा कौमी एकता समिति ने कोरोना के संक्रमण से बचाने लोगों को किया जागरूक दिया अपना अहम योगदान…लोगों के जीवन के लिए डंटे हुए है योद्धा की तरह..
रायगढ़।जिले में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सामाजिक संस्था कौमी एकता समिति के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर व सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी श्री एस.एन सिंग के मार्गदर्शन में शहर सिटी कोतवाली के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का कार्य नोबेल कोविड-19 कोरोना के
सुरक्षा के मद्देनजर सोसल डिस्टेंसिग के प्रति आम लोगो
को जागरूक करने का प्रयास संस्था के द्वारा निरन्तर किया जा रहा है अथवा शहर के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सामाजिक संस्था युवा कौमी एकता समिति के द्वारा लोगो में मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण कर उसकी पूरी जानकारीयां भी गांव वालों को दी जा रही है, एवं उन्हें इससे बचाव हेतु सचेत किया गया कि वाइरस से सुरक्षा की दृष्टि से मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग अपने रोजाना दिनचर्या में शामिल करे अन्यथा सेनेटाइजर न होने पर साबुन से अच्छी तरह से हाथो को बार-बार धोये व घरो से बेवजह बिना जरूरी कारणों के न निकले यदि घर से निकले तो मॉस्क पहनकर निकले ताकि आप इस वायरस से सुरक्षित रह सके व अपने-अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। इस कार्य को करने के लिए समिति के युवाओं के द्वारा तकरीबन एक माह से अधिक लाकडाउन अवधि में इनके मध्य जाकर जीवन सुरक्षित करने का निरंतर प्रयास जारी है,श्रमदान कर यह अपना अमूल्य सहयोग भी दे रहे हैं।और इस माहामारी से स्वयं को सुरक्षित कर) आम जनतंत्र को सुरक्षित रखने का दायित्व भी निभा रहे है। इस विश्व कोरोना माहामारी के विरुद्ध जंग लड़ने में जिला प्रशासन एवं शासन के सहयोग से इस जन सेवा का अवसर प्राप्त हुआ जिसका समिति सर्वादा आभारी है और आगे भी जन सेवा का कार्य करने के लिए युवा कौमी एकता समिति सदैव तत्पर है समिति के अध्यक्ष- श्री शहजादा खान, कोषाअध्यक्ष जाफर अली एवं विशेष सलाहकार मयंक यादव व अन्य कार्यकारणी सदस्यों की टीम प्रतिदिन इसमें प्रयासरत भी है ,जिनमे प्रतीक शर्मा, खोपेन्द्र यादव, देवीप्रसाद खूंटे,विक्की देवांगन, राजा शर्मा, दिग्विजय कुमार,अभिषेक सोनकर,राकेश पांडे,जयप्रकाश मानिकपुरी,रविन्द्र प्रसाद आदि अन्य लोगों ने प्रशासन के द्वारा इन तय स्थानीय क्षेत्रों में इन्हें नियमित रूप रेखा से कार्य कर को अंजाम दे रहे जो वास्तविकता में सरहानीय कार्य है,जिनमें राजीव नगर दुग्ध डेयरी,शंकर नगर धांगरडिपा आदर्श विदया मंदिर,संजय मैदान स्कूल के पास, इंदिरानगर,अजीज कबाड़ी रियापरा,राजा महल, कुम्हार पारा, केवडाबाडी बस स्टैंड,चादनी चौक,बोहिदार पारा के पास ,बडे पान भंडार के पास,रामभाटा बैकुंठपुर गौशाला रोड,एस.पी बंगला के पास,कोष्टापारा शरस्वती प्रतीमा के पास,कोष्टापारा सम्लेश्वरी मंदीर पास,अथवा नया कोष्टा पारा में इन कार्यस्थलों में जाकर कोरोना वायरस की इस जंग में वारियर्स योद्धा की तरह डटें हुए है तथा आम जनता को नियमित सोसल डिस्टेंसिग का पालन कर सुरक्षित रहने के माध्यम से लगातार जागरूक भी किया जा रहा। वहीं लोगों को मास्क पहनने,के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोने कहा गया ताकि वायरस का संक्रमण न हो सके,जिसको लेकर कई गांव ग्रामीणों में जागरूकता भी आई है। लोगों से संक्रमण से बचाव के लिए हर प्रकार से अपील भी की जा रही की आप अपने घरों में ही रहकर इससे पर विजय प्राप्त कर सकते है आप सीमित रहकर ही सुरक्षित रह सकते है,सामाजिक संस्था युवा कौमी एकता समिति के युवा सदस्यों ने लोगों के जीवन बचाने को लेकर समाज के प्रति अपनी सभी अहम भूमिका एवं दायित्वों का निष्ठा से निर्वाहन कर समाजहित में हमेशा की तरह इस विश्व नोबेल कोविड-19 कोरोना माहमारी संक्रमण की जंग मे जनहीत के लिए अग्रसर खड़ी है।
जारीकर्ता- सोनू यादव
दिनांक:-03/05/2020