मनेंद्रगढ़ स्थित सिद्धबाबा शिव मंदिर पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर शनिवार को सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से भूमि पूजन कर किया शुभारंभ

मनेंद्रगढ़ सिद्धबाबा शिव मंदिर पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ |

पंकज दुबे कोरिया– कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ स्थित सिद्धबाबा शिव मंदिर पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर शनिवार को सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से भूमि पूजन कर शुभारंभ किया ! इस दौरान श्री कमरों ने पोकलेन मशीन का विधिवत पूजन अर्चन कर पोकलेन मशीन को चलाकर निर्माण कार्य का श्री गणेश किया! भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान भरतपुर सोनहत विधायक राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे जब छठवीं कक्षा में पढ़ते थे तब से शिव भक्ति में लीन हो गए थे और जब नौवीं कक्षा में पढ़ रहे थे तब पहली बार सिद्ध बाबा शिव मंदिर आए हुए थे! शिव जी की कृपा है कि वे इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं! भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 10 धार्मिक स्थलों का चयन किया गया है जिसमें एक सिद्धबाबा पहाडी के उपर वर्षों पुरानी शिव मंदिर भी शामिल है ! कमरो ने बताया कि धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए जटाशंकर धाम से शुरुआत की गई ! जटाशंकर धाम में भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए 51 फीट अंदर जाने के लिए कसरत करनी पड़ती है ! वे सावन मास में पहली बार गए तो भीड़ के कारण वापस आ गए थे लेकिन 2 दिन बाद वे फिर जटाशंकर धाम गए और भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए तथा 12 किलोमीटर रोड का निर्माण, हाई मास्क लाइट चालू करने, टाइल्स लगाने तथा चारों तरफ रोलिंग लगाने के लिए उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया! कमरों ने बताया कि उनकी यात्रा जटाशंकर धाम में ही नहीं रुकी उसके बाद वे सिद्ध बाबा शिव मंदिर गए जहां पर मंदिर की स्थिति देखकर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए उनके द्वारा दो लाख की घोषणा विधायक निधि से की गई थी! उसके बाद से सिद्ध बाबा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा उनसे लगातार संपर्क किया गया और आज सिद्ध बाबा शिव मंदिर तक पहुंच मार्ग के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है! शुभ काम की शुरुआत गणेश से होती है आज गणेश चतुर्थी का शुभ दिन है और सिद्ध बाबा शिव मंदिर के पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है बहुत ही शुभ है ! राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने कहा कि भव्य सिद्ध बाबा शिव मंदिर का निर्माण जन सहयोग से किया जाएगा ! उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के द्वारा सिद्ध बाबा पहाड़ी का सर्वे किया गया है तथा उनके द्वारा भी छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल के नक्शे में सिद्ध बाबा शिव मंदिर को एक पर्यटन स्थल के रूप में शामिल कराने का प्रयास रहेगा ! कमरों ने बताया कि सिद्ध शिव मंदिर के लिए उनके द्वारा विधायक निधि से 2 लाख की घोषणा की गई है उसके अलावा तीन लाख रुपए जनपद में सुरक्षित रखे हुए हैं! उसके बाद उनके द्वारा धार्मिक न्यास योजना के तहत ₹5 लाख का प्रस्ताव सिद्ध बाबा शिव मंदिर के निर्माण हेतु भेजा गया है ! भूमि पूजन के दौरान राज्यमंत्री कमरों ने स्ट्रीट लाइट के लिए पांच लाख तथा भव्य गेट के लिए 10 लाख रुपए की देने की घोषणा की है ! उन्होंने बताया कि डीएमएफ फंड से सिद्ध बाबा शिव मंदिर के लिए सीढ़ी व रोड के लिए 27 लाख का प्रावधान रखा गया है ! कुल मिलाकर 47 लाख सिद्ध बाबा शिव मंदिर के लिए प्रस्तावित है! इस अवसर पर एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री कंजरकर ने भी हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही !भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, मुख्य महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र कंजरकर, वन विभाग के एसडीओ, नगर पंचायत लेदरी की अध्यक्ष सरोज यादव, नगर पंचायत खोगापानी के अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा, झगड़ाखांड नगर पंचायत के अध्यक्ष रजनीश पांडे, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह मखीजा, राजकुमार जैन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी, पार्षद अनिल प्रजापति, हारुन मेमन, ग्राम पंचायत चनवारीडाड सरपंच गौरी सिंह सहित श्री श्री सिद्ध बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज कक्कड़, चिंटू शर्मा, धर्मेंद्र पटवा, कमल केजरीवाल, राजेश शर्मा, अजीत दुबे, अमित पोद्दार, दीपक अग्रवाल सीए, अजय अग्रवाल, संदीप पुरी, अनुज पांडे, चरणजीत सिंह खनूजा, गिरधारी गुप्ता, नितिन गुप्ता, गौरव मिश्रा, नितिन ताम्रकार, मधु पोद्दार, चिराग कक्कड़, छोटे लाल वर्मा, राकेश यादव, ओम प्रकाश पांडे, अरुणा सिंह, सत्तार अली सहित काफी संख्या में गणमान्य जन व शिवभक्त उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांत चावड़ा एवं आभार प्रदर्शन राजेश शर्मा द्वारा किया गया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *