रिपोटर -मोहन पटेल
स्थान- बेमेतरा -परेशान महिला
खाम्ही की एक असहाय महिला तरस रही है अपनी आशियाना के लिए…
बेमेतरा जिले के ग्राम खाम्ही में एक असहाय महिला जो शादी के बाद से लगभग 25 वर्षों से रह रही है ,गरीबी की स्थिति के बरसात चलते उनकी झोपड़ी जो पूरी तरहा से टूट चुका है गरीब स्थिति होने से मकान को नही बना सकी ,आज वह दो साल से जहां वह ठंड बरसात और गर्मी में अपने दिन गुजार रही हैं सरपंच और सचिव से कई बार लगा चुकी है अपने घर के लिए गुहार ,लेकिन कोई इसकी सुध नही लिए , असहाय महिला परेशान हो कर दिन गुजर रही है आज तक उनको घर की नहीं मिला है ठीकना ,पूरे बरसात में अपनी जिंदगी को ऐसी जगह गुजार रही है जहां पर कभी भी सर्प और बिच्छू काट सकते हैं
आपको बता दें कि यह पूरा मामला बेमेतरा जिले की खामी का है जहां एक महिला जिसका नाम उत्तरा सोनी है जो लगातार परेशानियों का सामना कर रही है मौसम खराब होने से बरसात के दिनों में वह मजबूरी वश सर छुपाने टॉयलेट में रहना पड़ता है ऐसी गाथा है इस महिला की जो एक असहाय है लेकिन कोई इनके तरफ ध्यान नहीं दिया ना ही इनकी बातों को सुना ,जब हमने सरपंच से बात की तब उन्होंने बताया कि कुछ महीने पूर्व मैं चुनाव जीतकर आया हूं और मैं पंचायत में इनकी बात रखकर सभा में अनुमोदन कर कागजाती कार्रवाई पूरा कर लिया गया है, अब देखे है कि असहाय महिला को कब तक मिलेगी आसियाना।