राजेश उपाध्याय
चिरिमिरी:- प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को रोकने व श्रृंखला को तोड़ने के मकसद से आज चिरिमिरी के समस्त व्यापारियों ने एक बैठक आयोजित कर कोरोना संक्रमण को रोकने व श्रृंखला को तोड़ने के लिए एक बैठक चिरिमिरी में पूर्ण लाकडाउन कर कोरोना संक्रमण को रोक पाने की जुगत में है।
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस महामारी आज की स्थिति में देश व प्रदेश सहित हर जिला स्तर तक अपना पैर दिन प्रतिदिन पसारते हुए आगे की अंगड़ाई ले रही है।इसी को देखते जब देश अनलॉक के कई चरणों को पार करते हुए जनता की समस्याओं के निदान के प्रति आत्मनिर्भर की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ओर शासन व प्रशासन भी स्वम् भू की स्वास्थ्य रक्षार्थ की भूमिका से सरोबार हो रही है। तब चिरिमिरी क्षेत्र के व्यापारी अनलॉक को लाकडाउन की दिशा में कोरोना वायरस को रोकने व श्रंखला को तोड़ने की दिशा में बैठके कर रहे है।
जब देश व प्रदेश तथा जिला प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम लॉकडाउन के साथ सामाजिक दूरियों व मास्क लगाने बार बार निवेदन के साथ प्रशासन की सख्ती के बाद शासन व प्रशासन के दिशानिर्देश का परिपालन सम्पूर्ण परिपालन को दरकिनार कर आंशिक ही सही कुछ व व्यापारी अपना व्यवसाय गुपचुप तरीके से व्यापार कर सरकार के दिशानिर्देशों को ठेंगा दिखाने से भी पीछे नही रहे।
कहावत है कि दिन का भुला रात में आये तो उसे भुला नही कहते,इसी कहावत को चरितार्थ की दिशा में आज कोरोना वायरस के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने की दिशा आज चिरिमिरी क्षेत्र के व्यापारी दहाई की सँख्या में जब देश व प्रदेश सहित शासन व प्रशासन जंहा अनलॉक की प्रक्रिया की ओर बढ़ रहा है,तब लाकडाउन की दिशा में सम्पूर्ण चिरिमिरी बन्द कर प्रशासन से अपनी मांग रखने के लिए एक सार्वजनिक व्यापारियों व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करने हेतु बैठक की गई।
ज्ञात हो बैठक शांति पूर्वक सहमति के आधार पर करते हुए कुछ व्यापारी लाकडाउन के पूर्व ही सामाजिक दूरियों व मुंह मे मास्क विहीन होकर लॉक डाउन की प्रक्रिया को दुरुस्त कर बैठक हुई। लॉकडाउन कितना सफल होता है ये भविष्य के गर्भ में है।और कितने व्यापारी फॉलोवर होंगे ये तो लॉकडाउन के बाद ओर प्रशासन व संघ कितना सफल होता है ये तो भविष्य के गर्भ में छिपा है।