भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना गौठान में जमीन अतिक्रमण से आ रही है दिक्कतें, गांव की अधिकांश जमीनों में गांव के व्यक्तियों द्वारा ही अतिक्रमण

भूपेश महत्वकांक्षी योजना जोकि गोधन से संबंधित है और जिस के क्रियान्वयन के लिए भूपेश सरकार बढ़-चढ़कर भाग ले रही है ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो सके इस गोधन से संबंधित गौठान योजना जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था या यह कहें कि ग्रामीण जनता का भला होगा गांव में स्वच्छता दिखाई देगी और जो मवेशी सड़कों पर इधर-उधर लावारिस हालत में घूमते नजर आते हैं उन्हें खाना-पीना और एक निश्चित ठिकाना मिल सकेगा इसके अतिरिक्त जो वर्तमान परिस्थितियों की सबसे बड़ी मांग है की जैविक खाद्य जनता को मिल पाए उसका उत्पादन के लिए भी रास्ता इस गौठान से ही निकलेगा ।शासन की महत्वकांक्षी योजना का क्रियान्वयन कई ग्राम पंचायत नहीं कर पा रही हैं जिसका सबसे बड़ा कारण स्थानीय लोगों का शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होना बताया जा रहा है लेखवीर की टीम ने जब रायपुर जिले के अनेक गांव का निरीक्षण किया और सरपंचों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रस्ताव हमने दो-तीन बार शासन के पास भेज दिया है लेकिन हमारे यहां जमीन की अनुपलब्धता के कारण गौठान का निर्माण संभव नहीं हो पा रहा है बार बार पूछने पर सरपंच ने डरते हुए कहां की गांव के लोग ही शासकीय भूमि और शासकीय संपत्ति पर कब्जा कर के बैठे हुए हैं ऐसे में गौठान यहां कैसे बन पाएगा जबकि हमारे गांव में ढाई सौ से 300 एकड़ जमीन शासकीय घास भूमि हैं जिसकी जानकारी हमने जनपद सीईओ को भी दी है पूर्व जनपद अध्यक्ष पिंटू कुर्रे ने कहा कि आपने बहुत अच्छा मामला उठाया है मैं आपके चैनल के माध्यम से बताना चाहता हूं कि आरंग ब्लॉक के अधिकांश गांव में अतिक्रमण को लेकर बड़ी शिकायतें हैं मेरे पूर्व कार्यकाल में भी मैंने इस बात से शासन प्रशासन को अवगत कराया था क्योंकि गांव का आंतरिक मामला होता है इसलिए कोई भी सरपंच इसका विरोध नहीं कर पाता है क्योंकि इससे दुश्मनी हो जाती है और परिवार को जान का खतरा बना रहता है लेकिन गौठान योजना भूपेश सरकार के बहुत अच्छी योजना है इसका क्रियान्वयन शासन को जरूर करवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *