सोशल मीडिया साइट पर बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील फोटो वीडियो सामग्री को अपलोड करने वाले आरोपियों पर सरकंडा पुलिस ने की कार्यवाही

सोशल मीडिया साइट पर बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील फोटो वीडियो सामग्री को अपलोड करने वाले आरोपियों पर सरकंडा पुलिस ने की कार्यवाही

एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त हुई थी साइबर टिप रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप रिपोर्ट थाना सरकंडा को प्राप्त हुई जिसमें सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो वीडियो सामग्री अपलोड करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई हेतु लेख किया गया था उक्त पत्र के माध्यम से आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपियों द्वारा अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड करना पाए जाने से आरोपी (1) ए एन तिवारी पिता वशिष्ठ तिवारी उम्र 58 साल निवासी बंधवापारा (2) कृष्णा सूर्यवंशी पिता जवाहर सूर्यवंशी 48 साल निवासी बंधवापारा (3)राहुल सोनी पिता संजय सोनी उम्र 21 साल निवासी चांटीडीह सरकंडा के विरुद्ध थाना सरकंडा में पृथक-पृथक 3 मामले धारा 67 क , 67 ख आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता तलाश शुरू की गई उक्त आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी गणों द्वारा अपने अपने मोबाइल फोन से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी संबंधी मटेरियल अपलोड करना स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप  पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी ललिता मेहर उपनिरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह आरक्षक आशीष राठौर व तरुण केसरवानी की अहम भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *