जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने देर शाम अवैध रूप से मादक पदार्थ का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए भानपुरी एसडीओपी उदयन बेहर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िसा के कोटपाड़ से एक ट्रक में दो व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर रायपुर की तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एनएच 30 से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। वाहनों की जांच के दौरान ही पुलिस जगदलपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक डब्लूवी 23 सी 2684 को रोका। रोकने के बाद पुलिस ने वाहन की जांच शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक के डाला में छुपाकर बनाए गए गुप्त चैम्बर से सफेद रंग की बोरियों में से 4 सौ 95 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 24 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने वाहन में सवार राजेश्वर सिंह (43) निवासी बिहार और अवधेश सिंह (62) निवासी बिहार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल किये गए ट्रक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर दोनों ही आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।