मरवाही के प्रत्याशी अमित जोगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ट्विटर एवं व्हाट्सएप पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मामला मुख्य चुनाव आयोग को दर्ज कराते हुए वायरल किया वीडियो …….

दया सिंह
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही
लोकेशन-मरवाही

– मरवाही उपचुनाव चुनाव में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं मरवाही के प्रत्याशी अमित जोगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ट्विटर एवं व्हाट्सएप पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मामला मुख्य चुनाव आयोग को दर्ज कराते हुए वीडियो को वायरल जारी किया है अमित जोगी का आरोप है कि सत्तासीन कांग्रेस पार्टी प्रशासन का दुरुपयोग कर खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं को प्रभावित करने की नियत से खुलेआम साड़ी शॉल बांट रहे हैं….

अमित जोगी के द्वारा जारी किए गए वायरल वीडियो में दिखाया है कि मरवाही के ग्राम पंचायत बगरार के आश्रित ग्राम झिरियाटोला में कोरबा के प्रभारी मंत्री के करीबी मित्र की गाड़ी CG-12AZ-0506 में हज़ारों साड़ियाँ और शॉल लादकर सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसियों द्वारा दिन दहाड़े बिना किसी ख़ौफ़ के घर-घर बाँटा जा रहा है…. अमित का आरोप है कि ऐसा मरवाही के लगभग सभी गाँवों में हो रहा है…. इसकी शिकायत करने के बावजूद जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह आँख में पट्टी बांधकर ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के रूप में लगातार अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं…. निर्वाचन आयोग इस पर तत्काल कार्यवाही करें….. ज्ञात हो कि आचार संहिता लगते ही जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने 14 चक्का ट्रक से 90 गठान साड़ियां प्रशासन ने जब की थी जिसके बाद उक्त मामले में कांग्रेस के व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के छोटे भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिस पर भाजपा के प्रभारी अमर अग्रवासी मामले पर प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया था , आचार संहिता लगने के बाद से लगातार दोनों ही पार्टियां जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ राष्ट्र भारत निर्वाचन आयोग में भी शिकायत दर्ज करा कर उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे और आज इस तरह का वीडियो सामने आना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती खड़ा कर रहा है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *