मरवाही
दया सिंह
मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह का नामांकन फॉर्म जमा करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में डॉक्टर रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के 60 लाख गरीब परिवार को एक रुपए में चावल उपलब्ध कराने का काम करने के साथ खाद्य सुरक्षा कानून बनाया गया ताकि कोई सरकार इस योजना को बदल ना सके। खाद्य सुरक्षा क़ानून बनाने के पीछे हमारी मनसा थी की कोई भी परिवार रात को भूखा नहीं सोए।
डॉ रमन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है। आज मैं अपने जन्मदिन पर भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह के लिए जीत की मांग करने आया हूं। डॉ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के डेढ़ साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में अराजकता बढ़ गई है रेत शराब एवं कोयला का अवैध व्यापार के साथ सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है हमारी सरकार जब छत्तीसगढ़ में थी तो रेत की कीमत 12000 रुपए अधिकतम थी परंतु छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के राज में रेत की कीमत 30,000 से ₹60000 हो गई है जिसमें भूपेश टैक्स जुड़ा हुआ है उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सीमेंट का रेट ₹40 प्रति बोरी बढ़ने वाला है जिसमें ₹25 प्रति बोरी भूपेश टैक्स शामिल रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में बस्तर से लेकर सरगुजा तक लूट बलात्कार एवं भ्रष्टाचार के मामलों की बाढ़ आ गई है थानेदार बलात्कारियों से 10,000 रुपए लेकर बलात्कार के आरोपी को छोड़ रहे हैं । दस दस हजार में थानेदार बिक रहे हैं। डॉ रमन सिंह ने कहा कि एक कांग्रेसी नेता ने कहा कि डॉ रमन सिंह ने अपने शासनकाल में क्या किया तो मैं जवाब देना चाहता हूं कि हमने अपने शासनकाल में छत्तीसगढ़ के 70हजार गरीब परिवार की चिंता करते हुए उन्हें खाद्यान्न सुरक्षा कानून बनाकर 1 रुपए किलो चावल उपलब्ध कराया ताकि रात को कोई गरीब भूखा ना सोए। उन्होंने कहा कि ग्राम सड़क योजना केंद्र सरकार की योजना है जो छत्तीसगढ़ में चल रही है इसी तरह केंद्र सरकार की पीएचई विभाग के माध्यम से चल रही 3600 करोड़ की योजना जिससे गांव गांव पेयजल उपलब्ध हो रहा है भाजपा शासनकाल की देन है। डॉ रमन सिंह ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह को जिताने की अपील की। भाजपा द्वारा आयोजित आम सभा को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मरवाही विधानसभा उपचुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।