रायपुर. 20 अक्टूबर 2020. पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य तथा वाणिज्यिक कर मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज अपने निवास कार्यालय में पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कोविड-19 के प्रबंधन, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान, जिला अस्पतालों में डायलिसिस एवं कीमोथेरेपी की सुविधा, जीएसटी संकलन, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रायपुर जैसे शहरों में भले ही कोरोना के मरीज और संक्रमण कम दिखाई दे रहा है लेकिन अब यह छोटे शहरों और गांवों में फैलते जा रहा है जो की बहुत चिंता का विषय क्योंकि छत्तीसगढ़ की 75% आबादी गांव में निवासरत है और छत्तीसगढ़ के रीढ़ की हड्डी हमारे ग्राम ही हैं। ठंड में संक्रमण के फैलने की बात पर कहा कि ऐसा कोई विशेषगीय प्रमाण तो नहीं है कि ठंड होने पर कोरोना संक्रमण बढ़ जाएगा क्योंकि भारत में जब संक्रमण फैला तब यहां गर्मी का मौसम था और उसकी रफ्तार पूरी गर्मी में दिखाई दी यह जरूर है कि हमारे पास अभी इसकी कोई दवाई नहीं और इसका इलाज हम अपनी पुरानी दवाइयों से ही कर रहे हैं।