दया सिंह-गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के बेटे मोहनीश गुप्ता ने बीती रात शराब के नशे में आदिवासी महिला को उसके घर से ले जाकर महिला के पति सहित परिजनों से मारपीट कर कर महिला को लेकर फरार हो गया.. पीड़ित पति ने पूरे मामले की लिखित शिकायत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक से की है..
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर खड़ा ये व्यक्ति बिलक बिलक कर अपनी व्यथा बता रहा है …सत्ता के नशे में चूर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोज गुप्ता के बिगड़ैल बेटे मोहनीश गुप्ता ने बीती रात नशे में धुत होकर पास गाँव की महिला जिसके उसके उसका पूर्व से अवैध संबंध था उसके घर घुसकर परिवारजनों से मारपीट करते हुए आदिवासी विवाहिता को उसके घर से लेकर फरार हो गया , इस दौरान अपनी दबंगई दिखाते हुए मोहनीश गुप्ता ने परिवार जनों के साथ मारपीट भी की , अपनी व्यथा बताते हुए पीड़ित आदिवासी युवक इतना डरा हुआ है कि पुलिस थाने तक नहीं गया बल्कि न्याय की गुहार लगाने सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा.. उसका मानना है कि भूपेश बघेल की सरकार और कांग्रेस के संगठन में प्रमुख व्यक्ति रहने वाला मनोज गुप्ता की ऊंची पहुंच है, जिसका बेजा फायदा उठाते हुए मनोज गुप्ता के बेटे मोहनीश गुप्ता ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया… जबकि आदिवासी महिला का एक 3 साल का बेटा है जबकि दूसरा दूध मुहा बच्चा है, न्याय की आस लगाए घंटों यह युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर बैठा रहा , बाद में लिखित शिकायत दर्ज देकर मीडिया से बातचीत करते समय उसने बताया कि वह एक गैरेज में काम करता है और 2014 में उसकी शादी हुई थी, किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता है , इस दौरान लगातार मनोज गुप्ता का बेटा उसके घर आता जाता रहा मना करने के बावजूद वह लगातार अपने पिता की पहुंच का धौंश देकर उसकी पत्नी के साथ अनाचार करता है और कल रात 12 बजे उसकी पत्नी को घर आकर परिवार जनों के सामने मारपीट करते ले गया….. मामले में पुलिस अधीक्षक से बातचीत करने की कोशिश की गई पर चुनावी दौरा होने की वजह से पुलिस अधीक्षक से बातचीत नहीं हो सकी है…