मोहन पटेल बेमेतर
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले डेयरी महाविद्यालय भवन स्थल चयन हेतु बेमेतरा विधानसभा के ग्राम बावामोहतरा का दौरा किया वही बताया कि जल्द ही जिले के मंत्री तथा प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से बड़ी सौगात मिलेगा , क्षेत्र को डेयरी महाविधालय के साथ दुग्थ शीतलीकरण संयंत्र की सौगात मिलने वाली हैजिससे बेमेतरा की ख्याति फैलने के साथ साथ क्षेत्र के पशुपालकों एव किसानो को विशेषकर लाभ मिलने वाला है विधायक आशीष छाबड़ा कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ बावामोहतरा के ग्रामीणों से मिले जिससे ग्रामीणों के द्वारा ग्राम बावामोहतरा में आबादी भूमि नही होने से मंत्री महोदय के समक्ष गुहार लगाई की बावामोहतरा में रिक्त पड़ी घास भूमि को आबादी भूमि घोषित किया जावे जिससे ग्राम की बढ़ती आबादी को निवास की सुविधा मिल सके साथ ही ग्रामिणो द्वारा गौठान निर्माण हेतू कृषि मंत्री एव विधायक आशीष छाबड़ा से मांग की गई जिसपर कृषि मंत्री ने कलेक्टर को गौठान स्वीकृती हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए कृषि मंत्री ने विधायक आशीष छाबड़ा के साथ कृषि महाविधालय ढोलिया का आस्मिक निरीक्षण किया तथा महाविधालय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए विधायक आशीष छाबड़ा ने कृषि मंत्री द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में कृषि विभाग के माध्यम से कराये जा रहे कार्यो के प्रति आभार व्यक्त किया है।