नगरनिगम चिरमिरी का इलेक्ट्रिक शवदाह का लाभ नहीं ले पा रहा हैं, स्थानीय जनमानस।

राजेश ,कोरिया जिले के चिरमिरी में नगर निगम के पूर्व महापौर के डमरु रेड्डी ने एक अच्छा पहल करते हुए डीएमएफ फंड की मद से शवदाह मशीन डोमनहिल मुक्तिधाम में लगवाने का काम किया था श्री रेड्डी जी का सोच यह था कि शवदाह मशीन के लगने से पर्यावरण को बचाया जा सकता है। जंगल की कटाई भी रोकी जा सकती है। लकड़ी की परेशानियों से भी निताज मिल सकता है, इसलिए शवदाह मशीन को डीएमएफ मत से लगाया गया पर इसका उपयोग अभी तक देखने को नहीं मिल रहा है। जबकि एक साल पूर्व ही माननीय मंत्री चरण दास महंत एवं सांसद कोरबा लोक सभा जोत्सना महंत के कर कमलों से उद्घाटन किया गया था। उसके बावजूद भी यह शवदाह मशीन उपेक्षा का शिकार होते हुए नजर आ रहा है जबकि सीएसईबी की कनेक्शन होने के बावजूद भी अभी तक शवदाह मशीन को निगम की लापरवाही के कारण प्रारंभ नहीं किया जा सका है कहीं ना कहीं यह निगम कि अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है अब देखना यह होगा कि इस शवदाह मशीन का लाभ चिरमिरी वासियों को कब और कैसे मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *