वल्लभगढ़ में हुए बहन निकिता तोमर हत्याकांड व लव जिहाद के विरोध में करणी सेना रायपुर जिला द्वारा रविवार दोपहर 3 बजे हीरापुर चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया, वल्लभगढ़ की बहन को न्याय दिलाने अपनी एकजुटता दिखाने बड़ी संख्या में करणी सैनिक हीरापुर पहुचे, करणी सेना छत्तीसगढ़ ने मांग की है कि निकिता तोमर के हत्यारों को उसी स्थान पर फांसी दी जाए जहां बहन निकिता की हत्या की गई, साथ ही साथ लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली फिल्मों व वेब सीरीज पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जानी चाहिए, अन्यथा करणी सेना देशभर में एक बड़ा आंदोलन करेगी, सभी प्रदेश सरकारों को इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कानून व्यवस्था को कठोर बनाना होगा, करणी सेना पदाधिकारियों में प्रदेश संगठन महामंत्री शक्ति सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहन सिंह, कोषाध्यक्ष निशांत डेम्बानि रायपुर जिलाध्यक्ष शंकर चंदनानी, रायपुर जिलाध्यक्ष युवा शक्ति सचिन सिंह, उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह, राहुल यादव, जयप्रकाश, मनप्रीत आदि उपस्थित रहे।
वल्लभगढ़ के निकिता तोमर हत्याकांड व लव जिहाद के विरोध में करणी सेना रायपुर जिला द्वारा रविवार को किया गया विरोध प्रदर्शन, निकिता को न्याय दिलाने की मांग ।
अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित 6 अगस्त को अग्रसेन धाम में सावन झूला उत्सव सभी महिलाएं राजस्थानी थीम में ,...
प्रदेश में बस्तर से लेकर सरगुजा तक लूट बलात्कार एवं भ्रष्टाचार के मामलों की बाढ़ आ गई है थानेदार बला...
नये क्लेवर में दिखाई देंगे अभिनेता रिंकू रज़ा "तेरा दीवाना" हिंदी एल्बम सॉन्ग में …विवेक शर्मा के आव...