राजेश उपाध्याय/ अश्वनी सिंह चिरमिरी के नेतृत्व में टीम बनाकर अवैध जुआ-सट्टा के विरूद्र लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। मुखबीर की सूचना पर अवैध रूप से सटटा पटिटी काटते रंगे हांथ पकड़ा गया अरविन्द तिवारी पिता स्व० चन्द्रभान तिवारी सा० छोटी बाजार से कुल 1240 रूपये तथा सटटा पटटी जप्त किया गया आरोपी गोरख बेहरा पिता स्व० भागीरथी बेहरा सा० गोदरीपारा से 980 रूप्ये नगद व सटटा पटदी पकड़ा गया जीवन सिन्हा पिता व बिजेन्द्र नाथ सिन्हा निवासी गोदरीपरा से 250 रूपये नगद सटटा पटटी जप्त किया गया, आरोपी सकील कुरेशी पिता मो0 अहमद निवासी गोदरीपारा से 120 रूपये सटटा पटटी जप्त किया गया सभी के विरुद्ध धारा धारा 4 (क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई साथ ही प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही भी किया गया। दिनांक 3.11.20 को रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली कि हल्दीबाड़ी साड़ा काम्पलेक्श के पास कुछ जुआरी ताश पत्ती से रूपये के हार जीत का दांव लगाकर जुआ खल क है कि सूचना पर विशेष टीम बनाकर घेरा बन्दी कर जआडियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया तथा विजेन्द्र समुद्रे पिता लक्षमण समन्दे उम्र 35 वर्ष सा परासपानी बरतुंगा , सूरज गुप्ता पिता अनिल कुमार उम्र 26 वर्ष सा0 बड़ा बजार चिरमिरी , विनोद खटिक पिता स्व0 बुद्ध खटिक उम्र 38 वर्ष सा0 टिकरापारा , मो0 असरफ पिता स्व0 अब्दुल रशीद उम्र 38 वर्ष सा0 हल्दीबाड़ी , अनुज कुमार पिता शंकर दयाल उम्र 28 वर्ष सा0 अखराड़ाड , फिरोज खान पिता कामदार खान उम्र 41 वर्ष सा0 बरतुंगा , रंजीत पिता कुतुराम उम्र 36 वर्ष सा० पुराना माइन्स बरतुंगा , एम0 कृष्णा राव पिता एम0 चलपति राव उम्र 45 वर्ष सा0 कालीबाड़ी घुटरी दफाई हल्दीबाड़ी जावेद खान पिता गुल्लुखान उम्र 22 वर्ष सा0 रेल्वे स्टेशन हल्दीबाड़ी , भगवान लाल पिता भगन उम्र 45 वर्ष सा हल्दीबाड़ी,मुख्तार खान पिता गप्फार खान उम्र 38 वर्ष सा0 धक्का दफाई हल्दीबाड़ी,नीतेश कुमार पिता रामदेव साहू उम्र 31 वर्ष सा० हल्दीबाड़ी,मो०अख्तर पिता स्व0 अब्दुल रशीद उम्र 35 वर्ष सा0 हल्दीबाड़ी, संजय कुमार पिता रामवन्द्र उम्र 32 सा0 हल्दीबाड़ी ,समयलाल पिता शोभित राम उम्र 35 वर्ष सा0 चिताझोर पोड़ी, प्रभात कुमार पिता रामचन्द्र प्रसाद उम्र 26 वर्ष सा0 जी.एम काम्पेलक्श पोड़ी से तलासी पर कुल 84660 रूपये नगद व 52 पत्ती ताश के कुल 09 गडिड्या चटाई आदि जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरी. सुनिल सिंह, स0उ0नि0 बलराम चौधरी हीरालाल कुजुर एवं आरक्षक अशोक खटिक ,भानू सिंह, राम निवास पैकरा, यशवंत सिंह, अभिषेक द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही, उक्त कार्यवाही से अवैध जुआ सटटा खेलने वालों में हड़कम्प है इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जिला कोरिया से राजेश उपाध्याय की रिपोर्ट।