मोहन पटेल बेमेतरा
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक छाबड़ा के प्रयासों से लोकस्वस्थ्य यांत्रिकी मंत्रालय द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र हेतु जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत 15 ग्रामो में 05 करोड़ 57 लाख 80 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान दी है,उक्त स्वीकृति से ग्रामो के सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना का लाभ मिलेगा जिससे गावो में विद्युत ना होने पर भी जल प्रदाय की सुविधा रहेगी विभाग द्वारा ब्लाक बेरला अंतर्गत- ग्राम साल्हेपुर- सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना लागत राशि 26.09 लाख,ग्राम बूढ़ाजौग- सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना लागत 25.19 लाख,ग्राम करेली-सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना लागत 23.14 लाख,ग्राम सूरजपुरा-सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना लागत 24.84 लाख,ग्राम चण्डी-सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना लागत 26.58 लाख,ग्राम घोटमर्रा-सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना लागत 24.58 लाख,ग्राम चोटमर्रा-सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना लागत 26.18 लाख,ग्राम हड़गाव-सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना लागत 26.56 लाख,ग्राम आनंदगाँव- सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना लागत 22.49 लाख,ग्राम चोगीखपरी-सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना लागत 26.63 लाख,ग्राम बारगाँव-सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना लागत 29.60 लाख,ग्राम डड़जरा-सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना लागत 27.86 लाख,ग्राम आदु-सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना लागत 30.94 लाख,ग्राम हसदा-रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना लागत 112.12 लाख,ग्राम आंनदगाव-रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना लागत 105.00 लाख रुपये, विधायक आशीष छाबड़ा ने इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री भूपेशबघेल, लोकस्वस्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार सहित प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया है, जिसके अशीर्वाद से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में जलजीवन मिशन योजना का लाभ प्रदाय हो सका।