कृषि मंत्री ने किया 57 करोड़ 47 लाख 63 हजार रुपये के कार्यों का भूमिपूजन

मोहन पटेल बेमेतरा


करुआ नाला पर पुल, साजा समूह, घिवरी, डंगनिया जल प्रदाय योजना का शिलान्यास
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने साजा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे 57 करोड़ 47 लाख 63 हजार रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया… बम्हनी-समुंदवारा-सुखाताल-मार्ग मे करुआ नाला पर पुलनिर्माण जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति 7 करोड़ 72 लाख 63 हजार रुपये है जिसकी लंबाई 120 मीटर होगी..
कुरदा-खैरा स्टाॅप डेमकम काॅजवे (एनीकट) लागत 2 करोड़ 83 लाख रुपये, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम-घिवरी जलप्रदाय योजना लागत राशि 99 लाख 89 हजार रुपये, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत डंगनिया जलप्रदाय योजना लागत राशि 96 लाख 31 हजार रुपये, नाबार्ड पोषित साजा समूह जलप्रदाय योजना लागत राशि 44 करोड़ 95 लाख 80 हजार रुपये पुरिीक्षित स्वीकृति शामिल है ..इस अवसर पर कृषि मंत्री चौबे ने नागरिको को धनतेरस एवं दिवाली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
उन्होने ग्राम सैगोना एवं कुरुद के बीच बरसाती नाले मे बड़ा पुल बनाये जाने का भरोसा दिलाये, केबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो वायदा किया था उसे पुरा किया चाहे वह कर्जमाफी की बात हो, 2500 रुपये मे समर्थन मुल्य पर किसानों से धान उपार्जन एवं बिजली बिल मे कमी लाने की बात शामिल है, चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार 01 दिसम्बर से समर्थन मुल्य पर धान खरीदी की जायेगी। प्रदेश सरकार अपने वायदे के अनुरुप किसानों से 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी करेगी, सोसायटी एवं पीडीएस दुकानों से धान खरीदी हेतु बारदाना का संग्रहण किया जा रहा है, साजा विकासखण्ड के अन्तर्गत 14 नये सहकारी समिति की स्वीकृति मिली है, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत पदमी के पूर्व सरपंच बंशीलाल पटेल ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा अंचल के विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है, गांव-गांव मे सड़क पुल-पुलिया का विस्तार स्कूल आंगनबाड़ी भवन आदि स्वीकृत किये गये है, कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी जागेश पटेल, जनपद पंचायत सदस्य साजा संतोषी पटेल, सरपंच कुरुद अन्नपूर्णा पटेल, सरपंच घिवरी ओमप्रकाश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. निर्मल ठाकुर, कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन विभाग कुलदीप नारंग, कार्यपालन अभियंता पीएचई गोरखनाथ रामटेके, जनपद पंचायत सीईओ साजा कुमारी कांति ध्रुव सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *