जनप्रतिनिधियो ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मरवाही विधानसभा में जीत के लिए दी बधाई
रायपुर, 11 नवंबर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों की सुविधाओं को देखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी के लिए किसानों की पंजीयन अवधि में एक सप्ताह की बढ़ोतरी कर दी है। अब 17 नवंबर तक किसानों का पंजीयन होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री बघेल से सांसद श्रीमती छाया वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, विधायक सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, लखेश्वर बघेल, श्रीमती उत्तरी जांगड़े, प्रकाश नायक, भुवनेश्वर शोभाराम बघेल, कुंवर सिंह निषाद, विनोद सेवनलाल चंद्राकर के अलावा सर्वश्री जगदीश, चंद्रशेखर शुक्ला, गणपत जांगड़े, अरुण भद्रा ने मुलाकात कर किसानों की अपेक्षाओं से अवगत कराते हुए अवधि बढ़ाने की मांग की थी। जनप्रतिनिधियों ने पंजीयन प्रक्रिया से जुड़ी तकनीकी समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया, जिनका समाधान शीघ्रता से करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। श्री बघेल ने अधिकारियों से कहा है कि किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की अड़चन का सामना न करना पड़े, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए। जनप्रतिनिधियों ने मरवाही उप चुनाव में बड़े बहुमत से जीत के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बधाई भी दी।