राज्य के नागरिकों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील के साथ अधिकारीी कर्मचारियों मोर छत्तीसगढ़ के नागरिकों से इस इस मैराथन में भाग लेने की अपील की गई थी और लोगों नेेे इसमे हिस्सा लिया।
रायपुर, 13 दिसम्बर 2020/ संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत 13 दिसम्बर को सबेरे 6 बजे वर्चुअल मैराथन में भाग लिया। भगत ने राज्य के नागरिकों से इस गरिमामय आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की था। उन्होंने प्रतिभागियों से वर्चुअल मैराथन में भाग लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया था। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो साल पूरा होने पर 13 दिसम्बर को वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया । इसका आयोजन राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य के वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अन्य अधिकारी कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों ने इसमें अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराते हुए मैराथन में हिस्सा लिया और कहा कि स्वास्थ्य के लिए यह बहुत जरूरी है और जब ऐसा संक्रमण चल रहा हो और जब रोग प्रतिरोधक क्षमता लोगों की कम होती जा रही है ऐसे में अपने आप को स्वस्थ और सुदृढ़ बनाने के लिए ऐसे आयोजनों में जरूर हिस्सा लेना चाहिए