दिनांक – 13.12.2020
प्रतिभा सोनकर
बालोद
काली पट्टी लगा कर कोरोना जांच करते दिखे स्वास्थ्यकर्मी ।
नगर सहित डोंडीलोहारा ब्लाक के ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना वायरस के खिलाफ जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । लोगों को जांच करवाने के लिए पहले अस्पताल पहुंचना पड़ता था, पर प्रशासन के इस मुहिम के तहत पंचायतों में भी जांच के लिये एक दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है, जिससे उनका परीक्षण किया जा सके।
डोंडी लोहार ब्लॉक के टाटेंगा भरदा में एक दिवसीय कोरोना जाँच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर की खास बात यह है कि सभी स्वास्थ्य कर्मचारी काली पट्टी लगा कर अपनी मांगों की ओर शासन का धियान आकर्षित करते हुए कार्य करते दिखे ।
महाराजपुर में पदस्थ दीपेश साहू RHO ने बताया कि सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लोहारा के तहत 3 टीम बनाकर सभी psc में एक दिवसीय कोरोना जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस वैश्विक महामारी में भी सभी स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते आ रहे है । किंतु प्रशासन के द्वारा हमारी मांगो को नज़र अंदाज़ किया जा जा रहा है । इसलिए सभी स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी लगा कर अपनी ड्यूटी कर रहे है ।