चिरिमिरी । एमआईसी संदीप सोनवानी ने एक दिन के चिरिमिरी प्रवास पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन देकर लाहिड़ी महाविद्यालय को विधि महाविद्यालय बनाने एवं चिरमिरी में प्रस्तावित एडवेंचर पार्क का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराने की मांग की है ।
अपने ज्ञापन में श्री सोनवानी ने कहा है कि 1953 में स्व. बी. बी. लाहिड़ी के द्वारा चिरमिरी क्षेत्र में महाविद्यालय कि शुरुवात की गयी थी । उस दौरान अविभाजित मध्यप्रदेश के सागर विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त इस महाविद्यालय में सम्पूर्ण सरगुजा संभाग से एवं आस पास के अन्य जिलों से इस महाविद्यालय में अध्ययन हेतु छात्र एवं छात्राएं आते थे जो यहाँ से अध्ययन कर देश विदेश में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहें हैं । किन्तु वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद यह महाविद्यालय अपनी समाप्ति कि और बढ़ रहा है जिसे बचाने कि आवश्यकता है ।
एमआईसी संदीप सोनवानी ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करते हुए कहा है कि स्व. बी. बी. लाहिड़ी जी के स्वप्न उच्च शिक्षा से संपन्न चिरमिरी को पूरा करते हुए शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय को विधि महाविद्यालय का दर्जा प्रदान करें ताकि जिले भर से एवं आस पास के छात्र एवं छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।
श्री सोनवानी ने पत्र में आगे कहा है कि चिरमिरी में आपके प्रथम आगमन पर आपके दवरा एडवेंचर पार्क कि घोषणा के पश्चात कार्य बड़ी धीमी गति से चल रहा है । यहाँ तक कि क्षेत्र में लोगों के द्वारा यह बोला जाने लहगा है कि यह योजना ठन्डे बस्ते में चली गयी है ।
संदीप सोनवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग किया है कि बंद होती खदाने एवं रिटायरमेंट के बाद पलायन करते हुए लोगों के शहर चिरमिरी में स्थायित्व प्रदान करने हेतु एडवेंचर पार्क को जल्द से जल्द चालू करवाने कि आवश्यकता है जिससे चिरमिरी के बेरोजगार युवाओं के सामने रोजगार कि नई संभावना निर्मित हो सके ।