रायपुर:- अनौपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स का मध्य भारत में सातवां शोरूम सोमवार को कोतवाली चौक पर उद्घाटित हुआ इस अवसर पर विशेष रूप से राष्ट्र संत का दर्जा प्राप्त ललित प्रभु उपस्थित थे इस मौके पर रायपुर के अलावा मुंबई-दिल्ली सूरत कोलकाता बेंगलुरु इंदौर जयपुर सहित दुबई की भी सराफा व्यापारियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई एटी के चेयरमैन निकेश बडरिया ने बताया कि हमारे यहां ग्राहकों को गैलरी बेचने के बाद शत-प्रतिशत वापसी का भरोसा के डीएम से बनी ज्वेलरी से मिलता है जिसकी शुरुआत मध्य भारत में हमने की है भारतीय सर्राफा जगत में ग्राहक आभूषण की खरीदी भरोसे के आधार पर करता आया है और अनवरत करता भी रहेगा निकेत बड़ा रिया ने विश्वसनीयता और शुद्धता प्रदर्शित आका उठती समन्वय कर 65 वर्षों से सराफा जगत में अपनी जगह पहचान बनाने में सफलता पाई है निकेश बड़रिया ने बताया कि यह भूषण खरीददारों की पसंद जरूरत और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है फेस्टिवल और आगे वेडिंग सीजन के लिए राजवाड़ा टेंपल गोल्ड व डायमंड जुड़ा हुआ पोलकी में एक्सक्लूसिव कलेक्शन है शोरूम की शुभारंभ पर लीवर मिस दिवा यूनिवर्स 2022 रितिका खतनानी मिस ग्रैंड इंडिया मनिका इसको कंद मिस दिवा यूनिवर्स एडमिन के असली नो स्पेशल गेस्ट रही इस अवसर पर टेलर्स इस अवसर पर एक ज्वेलर्स के तिलोक बढ़ा दिया शांतिलाल बदरिया अशोक बढ़ा दिया नितिन बढ़ा दिया निकेश बढ़ा दिया सौरव बढ़ा दिया सिद्धार्था अक्षत अंकित बढ़ा दिया आज मौजूद रहे
दुबई से भी शामिल हुए सर्राफा व्यापारी,, कोतवाली चौक में एटी के नए शोरूम की शुरुआत बहुत कुछ आपके लिए है खास..
गणेश शंकर मिश्रा ने पैतृक ग्राम मूरा में मनाई होली। क्षेत्र के भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ग्र...
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुनील सोनी की नामांकन रैली आज,,सभी दिग्गज नेताओं का होगा जमावड़ा,,,,,
छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 ,,,उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली संजीत बनर्जी ने मुंगेली के...