ग्राम मूरा में संत शिरोमणि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 264 वीं जयंती समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा विधायक एवं श्री टिकेश्वर मनहरे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा के द्वारा जैतखाम में विधिवत दीप प्रज्वलित कर सफेद ध्वज चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात स्वागत का कार्यक्रम पंथी नित्य के द्वारा किया गया उद्बोधन में सर्वप्रथम जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वर महनरे द्वारा कहा गया कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के संदेश मनखे- मनखे एक समान को अपने जीवन मे अमल करते हुए सभी वर्ग के लोगों से आपसी तालमेल बनाकर बाबा जी के संदेश को अपने जीवन मे आत्मसात करने की आवश्यकता है एवं बाबा जी के द्वारा यह कहा गया है कि मांस मदिरा से दूर रहें इन बातों को भी अपने जीवन में अमल करते हुए मांस भक्षण एवं मदिरा सेवन का त्याग करना बहुत ही जरूरी है इसके पश्चात उद्बोधन की अगली कड़ी में अनिता योगेंद्र शर्मा विधायक के द्वारा बाबा जी के जीवनी के संबंध में प्रकाश डालते हुए बताया गया कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का जन्म गिरौदपुरी धाम में हुवा इसके साथ ही विधायक ने मूरा में 10 लाख रुपये का नाली निर्माण के लिए घोषणा किया ग्राम मूरा में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा विधायक धरसींवा ,विशिष्ट अथिति श्री टिकेश्वर मनहरे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा ,श्रीमती कंचन टोकेन्द्र गायकवाड़ सभापति जनपद पंचायत तिल्दा ,श्रीमती नुतन ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मूरा ,श्री दीपक मिरी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ,
श्री सुजीत कोशले सरपंच प्रतिनिधि ,टोकेन्द्र गायकवाड़ , मोहरदास कोशले ,श्याम लाल ढिढि ,कामता प्रसाद सारँग भंडारी ,अश्वनी बांधे पंच ,लकेश्वर कोशले जिला महासचिव सतनामी समाज रायपुर ,नरेंद्र ढीढि ,गन्नू ढीढि
लेखराम कोशले ,दानीराम कोशले
अमित सारँग बुढेलाल सारँग मोतीलाल कोशले दुलारदास गायकवाड़ , ताराचंद ढीढि, सनत लहरे , राजकुमार कोशले , खनझन रात्रे , प्रकाश बांधे ,गुरुचरण कोशले ,विष्णु ढीढि , रामाधार सारँग ,शेखचंद सोनवानी , छोटेलाल चेलक ,चम्मन सारँग ,ठाकुरराम वर्मा जनपद सदस्य प्रतिनिधि ,सुनील मनहरे सभापति जनपद पंचायत तिल्दा , चंद्रकांत साहू जनपद सदस्य ,रेशम वर्मा युवा कांग्रेस नेता ,नरेश नायक पूर्व जनपद सदस्य , द्वारिका साहू , राजकुमार कुर्रे ,दुर्गेश्वरी वर्मा पंच मानकी कोशले ,कांति वर्मा ,गेसा सोनवानी ,झब्बूलाल साहू एवं समस्त सतनामी समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।