रायपुर, /छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मैग्नेटो मॉल होटल हयात में फाल्कन पंप्स प्राइवेट लिमिटेड राजकोट गुजरात कंपनी के द्वारा छत्तीसगढ़ के डीलरों के साथ खास मुलाकात का समारोह आयोजन किया गया, फाल्कन कंपनी के कार्यकारी निर्देशक कमलनयन सोजीत्रा के द्वारा देश की सुरक्षा के लीए अपने जीवन की आहुती देनेवाले शहिदो को श्रध्धांजली अर्पन करते हुए ३ शहिदो के परिवारजनो को 25000-25000 रुपया देकर सन्मान करते हुए समारोह का शुरुआत की।
इस अवसर पर कंपनी के एक्झीक्युटीव डिरेक्टर श्री कमलनयन सोजीत्रा भी उपस्थीत थे । प्रेस वार्ता में फाल्कन कंपनी एक्झीक्युटीव डायरेक्टर श्री कमलनयन सोजीत्रा ने बताया की फाल्कन का राष्ट्रधर्म मतलब किसी भी नात या जात के भेदभाव बीना युवा बेटे बेटीयों को
साथ में ले के मान सन्मान के साथ जीवन में आगे बढने के लीए अवकाश प्रदान करना, रोजगार देना, पढाई के लीए सहाय देना, स्वास्थ्य के लीए सहकार देना और सामाजीक जवाबदारी निभाने के लीए आर्थिक सहाय देना वही तो है, सच्चा राष्ट्रधर्म।
फाल्कन का राष्ट्रप्रेम मतलब भारत की मुल्यवान बिजली की बचत करते उर्जा कार्यक्षम 304 ग्रेड के स्टेइनलेस स्टील टेकनोलोजी युक्त एवं बेस्ट हाइड्रोलीक टेकनोलोजी निर्मित टयुबवेल पंप का उत्पादन विक्री गाहक को जल्द से जल्द सर्विस की उपलब्धी
कराना । विश्वभर में फाल्कन कंपनी के द्वारा V6 बोरवेल पंप में 60 फिट हेड एवं 18 में 10
फीट हेड प्रति स्टेज का आविष्कार एवं संशोधन करके खेतीबाडी उत्पादन के हजारो करोड
रूपियों की बचत की है और देश की मुल्यवान बिजली की करनेवाले पंपसेट के जरीये
मानव का किंमती समय, कच्चे सोना समान क