रायपुर 12 मार्च 2021/ रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड में ग्राम पंचायत पचेड़ा में आज आयोजित हाटबाजार में छायाचित्र सह सूचना शिविर किया गया। शिविर के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
ग्रामीणों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा, गरवा, घुरवा अऊ बारी, किसानों के कर्ज माफ जैसे राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की जानकारी लेने की प्रति उत्साह दिखाया और इस अवसर पर वितरित होने वाले विभिन्न योजनाओं के ब्रोशर एवं पुस्तिकाओं के माध्यम से योजनाओं पर चर्चा भी की।
इस अवसर पर सरपंच श्री नेहरू लाल डान्डे, उप सरपंच श्री रामचरण डान्डे, पंच श्री छोटेलाल, श्रीमती संतोषी वर्मा, श्रीमती पिंकी वर्मा, श्रीमती सीता बाई, श्रीमती विमला बाई, श्रीमती रूखमणी, श्री गिरवर प्रसाद, श्री शिवकुमार, श्री कृष्ण कुमार, के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए। शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी लगायी गई। आडियो-वीडियो के माध्यम से भी योजनाओं की जानकारी लोगो को दी गई।