चेम्बर चुनाव – व्यापारी हित की अनदेखी और गलत बयान बाजी के साथ प्रलोभन की राजनीति कर रहे हैं विपक्षी पैनल के लोग,,,,गार्गी मिश्र

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है दोनों पैनल के लोग भी उतनी ही सक्रियता से व्यापारियों के बीच में उतर चुके हैं इसी तारतम्य में जय व्यापार पैनल जिनके अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अमर बरवानी चुनाव में खड़े हुए हैं और पहले भी वह छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद पर रहे हैं उनके पैनल जय व्यापार पैनल ने पत्रकार वार्ता में अपने विपक्ष दूसरे पैनल पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हम व्यापारी हित में काम करने वाले लोग हैं और हमारा विपक्ष झूठे वादे का प्रलोभन की राजनीति कर रहा है उनको व्यापारिक से कोई लेना देना नहीं है घोषणा पत्र के विमोचन करने के पश्चात उन्होंने कहा कि हमारी जो बातें घोषणापत्र में लिखी हुई हैं उसको हम पालन चुनाव जीतने के बाद तत्काल करेंगे एक बड़ी समस्या व्यापारियों के बीच में जीएसटी को लेकर है जिसके लिए हम शासन-प्रशासन को सुझाव भी देंगे इसमें इंप्लीमेंट किया जाए और जीएसटी में जो विसंगतियां हैं उसका सुधार किया जाए ऑनलाइन मार्केटिंग के संबंध में उन्होंने कहा कि छोटे और मझोले व्यापारी इसमें बहुत प्रभावित हो रहे हैं इसके लिए हमने ई पोर्टल का काम चालू कर दिया है और चुनाव के बाद इसमें बहुत तेजी लाएंगे ताकि हमारे व्यापारी भाई अपने प्रोडक्ट को इसके माध्यम से विक्रय कर सके चुनाव संचालक गार्गी मिश्र ने कहा कि हम आप के माध्यम से अपने प्रतिद्वंदी चैनल को यह कहना चाहते हैं कि वह तीनों प्रत्याशी अपना पोर्टफोलियो व्यापारियों के बीच में रखें और यह बताएं कि उन्होंने पिछले 5 सालों में क्या-क्या काम किया है सिर्फ गलत बातें करने से और प्रलोभन देने से चुनाव जीतना आसान नहीं है उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि व्यापारियों को खंडित करने का काम दूसरा पैनल कर रहा है और हमारा पैनल सौ प्रतिशत जीतेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *