कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी
यह आदेश राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के तथा निजी स्कूलों पर लागू होगा
रायपुर, 22 मार्च 2021/ राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सभी स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा नहीं ली जाएगी और सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी। इन परीक्षाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के अनुसार किए जाएंगे। यह आदेश राज्य सरकार, केन्द्र सरकार और निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज देर शाम इस आशय का आदेश महानदी भवन से जारी कर दिया गया है।
Related posts:
भोजपुरी लोक गायक मोहन राठौर, लोक कलाकार दिलीप षड़ंगी के गीतों पर रायपुर वासी महादेव घाट पर झूमेंगे 3...
SP अभिषेक पल्लव का बड़ा खुलासा नक्सली शहीद सप्ताह के दौरान कुछ पत्रकार व जनप्रतिनिधि नक्सलियों के न...
डॉ अवधेश पटेल द्वारा प्रशिक्षित मेगा मेमोरी के छात्र शिवम ने किया कमाल200 से अधिक पेज का पूरा जी,के,...