रायपुर .छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में जय व्यापार पैनल में शानदार जीत दर्ज की है अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने 7297 मत प्राप्त किए जबकि एकता पेनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने 5039 मत प्राप्त कर सके. इस प्रकार अमर परवानी 2258 मतों के अंतर से विजयी हुए .इसी तरह जय व्यापार पैनल के महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसीन ने 7303 मत प्राप्त कर विजयी हुए और एकता पेनल के महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी ने 5321 मत प्राप्त कर सके. इसी तरह कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी जय व्यापार पैनल के उत्तम गोलछा ने 7077 मत प्राप्त जीत दर्ज की और एकता पेनल के कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरडिया 5530 मत प्राप्त कर सके. उपाध्यक्ष पद पर जय व्यापार पैनल के मनोज कुमार जैन, महेश दरयानी सर्वाधिक 1753, अमृत लाल पटेल ,नरेंद्र हरचंदानी, कन्हैया लाल गुप्ता, हीरा माखिजा, पृथ्वी पाल सिंह छाबड़ा, टी श्रीनिवास रेड्डी, विजयी हुए हैं. मंत्री पद पर जय व्यापार पैनल के जितेंद्र गोलछा सर्वाधिक 1836 शंकर बजाज, निलेश मूंदड़ा ,दिनेश पटेल ,राकेश वाधवानी, राजेंद्र खटवानी प्रशांत गुप्ता लोकेश साहू विजयी हुए हैं. चेंबर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर परवानी ने अपनी जीत को व्यापारियों की जीत बताते हुए कोरोना कॉल में भी बढ़-चढ़कर मतदान के लिए व्यापारियों का आभार व्यक्त किया इसके साथ ही मतदान कर्मियों मतदान अधिकारियों प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया है.
राजनांदगांव में उपाध्यक्ष पद पर एकता पेनल के हसमुखभाई रायचा मंत्री पद पर जय व्यापार पैनल के राजेश मखीजा, भिलाई में उपाध्यक्ष पद पर जय व्यापार पैनल के महेश कुमार बंसल और मंत्री पद पर भी जय व्यापार पैनल के मनोज बखयानी, बिलासपुर में उपाध्यक्ष पद पर जय व्यापार पैनल के नवदीप सिंह अरोरा मंत्री पद पर भी जय व्यापार पैनल के अनिल वाधवानी, जांजगीर चांपा में उपाध्यक्ष पद पर एकता पेनल के सुनील सोनी, मंत्री पद पर भी एकता पेनल के सतीश अग्रवाल, कोरिया में उपाध्यक्ष पद पर एकता पेनल के पंकज जैन मंत्री पद पर एकता पेनल के संजीव ताम्रकार, दुर्ग में उपाध्यक्ष पद पर जय व्यापार पैनल के प्रकाश सांखला, मंत्री पद पर एकता पेनल के अशोक राठी दंतेवाड़ा में उपाध्यक्ष पद पर एकता पेनल के सतीश प्रेमचंद आनी मंत्री पद पर एकता पेनल के ही विक्रम अग्रवाल ने जीत दर्ज की है, महासमुंद में उपाध्यक्ष पद पर एकता पेनल के मुकेश अग्रवाल मंत्री पद पर भी एकता पेनल के संजीव अग्रवाल विजयी हुए हैं बलौदा बाजार भाटापारा में उपाध्यक्ष पद पर जय व्यापार पैनल के गिरधर गोविंदानी और मंत्री पद पर जय व्यापार पैनल के सुभाष भट्टर विजयी हुए हैं. गरियाबंद में उपाध्यक्ष पद पर एकता पेनल के जगन्नाथ साहू मंत्री पद पर जय व्यापार पैनल के अरेंद्र पहाड़िया विजयी हुए हैं. मुंगेली में उपाध्यक्ष पद पर एकता पेनल के प्रेम आर्य मंत्री पद पर जय व्यापार पैनल के प्रवीण वैष्णव, रायगढ़ में उपाध्यक्ष पद पर एकता पेनल के सुशील रामदास और मंत्री पद पर एकता पेनल के ही शक्ति अग्रवाल ने जीत दर्ज की है.