एक इनामी सहित 7 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
स्थान= बड़े गुडारा दंतेवाड़ा
रिपोटर=लाल शाह
Mob=8349472964
=दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाने कैम्पो और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चश्पा किया गया है पुलिस अधीक्षक डा अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में लोन वर्रा टू (घर वापसी आइए ) अभियान चलाया जा रहा जिसमें पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा बार-बार नक्सली संगठनों में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए आवाहन व अपील किया जा रहा है इस अपील से प्रभावित होकर नक्सलियों की खोखली विचार धारा से तंग आकर छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना के तहत समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर विकाश कार्यों में सहयोग की इच्छा जताई और बड़ेगुडारा सीआरपीएफ कैंप में पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव,सीआरपीएफ के अधिकारी संजय रावत व अन्य श्रेष्ठ अधिकारियों के सामने एक इनामी सहित 7 नक्सलियों ने नक्सल का रास्ता छोड़ समाज की मुख्य धारा में जुड़े अभी तक लोन वर्रा टू अभियान से प्रभावित हो कर 93 ईनामी सहित 346 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है बता दे ये अभियान पिछले वर्ष मई जून में चलाया गया था