नगर पंचायत पेंड्रा में मनोनीत पार्षद ओमप्रकाश बंका का शपथ ग्रहण एसडीएम डीकेश पटेल के द्वारा बगैर किसी तामझाम के सादगी से संपन्न ,,,,,,

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगर पंचायत पेंड्रा में मनोनीत पार्षद ओमप्रकाश बंका का शपथ ग्रहण एसडीएम डीकेश पटेल के द्वारा संपन्न कराया गया। कोरोनावायरस के काल में एसडीएम डीकेश पटेल ने बगैर तामझाम एवं सादगी से रास्ते में ही जिस तरह से नवनियुक्त पार्षद ओमप्रकाश बंका को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई वह शासकीय कामकाज को आबाध रूप से चलाते रहने का अनूठा उदाहरण है जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं।

कोरोनावायरस महामारी संक्रमण के माहौल में शासकीय कामकाज किस तरह से आबाध रूप से चलता रहे इसका जबरदस्त उदाहरण तब मिला जब नगर पंचायत पेंड्रा के लिए मनोनीत पार्षद ओमप्रकाश बंका का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सारबहरा मार्ग में एसडीएम डीकेश पटेल द्वारा बगैर तामझाम के सादगी से संपन्न कराया गया। दरअसल कोरोनावायरस संक्रमण के कारण किसी तरह का आयोजन करने पर रोक है और ऐसे माहौल में जब कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश बंका को छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा पार्षद मनोनीत किया है तब नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने एसडीएम डीकेश पटेल से आग्रह किया कि प्रतीकात्मक रूप से ही श्री बंका जी को शपथ दिला दिया जाए ताकि उनकी सेवाएं नगर पंचायत पेंड्रा क्षेत्र में ली जा सके। नगर पंचायत अध्यक्ष ने जिस समय एसडीएम डीकेश पटेल से संपर्क किया उस समय एसडीएम श्री पटेल कोविड-19 टीकाकरण अभियान के मॉनिटरिंग के लिए ग्रामीण क्षेत्र के दौरे में थे। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलाने अपने विश्वस्त साथियों जिनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, पार्षद जय दत्त तिवारी, पारस चौधरी, शाहिद राइन, कपिल करेलिया, आशीष केसरी, डिंपू राजपूत एवं रतनमहल वाला के साथ जाकर सारबहरा के रास्ते में पहुंचे तथा वहां रास्ते में ही एसडीएम डीकेश पटेल ने नवनियुक्त पार्षद ओमप्रकाश बंका को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कोरोनावायरस के काल में शासकीय कामकाज को आबाध रूप से चलाते रहने का इससे अच्छा उदाहरण क्या हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *