दया सिंह
गौरेला पेंड्रा मरवाही:- वैश्विक आपदा के दौर में आर्थिक व भरण पोषण की समस्या से जूझ रहे परिवारों परिवारों को राहत देने के लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल के संरक्षण में बनी निस्वार्थ सेवा समिति नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान के कुशल नेतृत्व में ” निःस्वार्थ अनाज सेवा बैंक ” का संचालन किया जा रहा है जो लगातार 24 घंटे आपातकालीन सेवा प्रदान कर रही हैं। निस्वार्थ सेवा समिति के द्वारा जरूरतमंदों व कोविड पॉज़िटिव परिवारों को घर घर पहुंचा कर अनाज की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। निस्वार्थ सेवा अनाज भंडार की सेवाओं को देखते हुए क्षेत्र के लोग भी खुले हाथों से मदद के लिए सामने आए हैं जिसमें समाज सेवी अजय जयसवाल मेडुका की तरफ से 51000, एवं मोहन साहू गौरेला की तरफ से 21000 गोपाल अग्रवाल की तरफ से 25000 श्री भरत सिंह राजपूत की तरफ से 21000 रुपए समिति को प्राप्त हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने समिति की ओर से सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है और इसी तरह सहयोग बनाए रखें ताकि अधिक से अधिक लोगों की सेवा की जा सके एवं आपके आसपास जो भी जरूरतमंद है जिनको अनाज की ऑक्सीजन की एंबुलेंस की आवश्यकता है समिति को सूचना दें ताकि उनकी मदद की जा सके समिति आप सभी की है सभी मिलकर कार्य करें योगदान करें
निस्वार्थ सेवा समिति की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि करोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कारण किए गए लॉकडाउन से उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए इस समिति का गठन जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के संरक्षण में किया गया है। निस्वार्थ सेवा समिति के सदस्यों के फोन नंबर पर कॉल करने पर पूरे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कहीं भी किसी भी व्यक्ति को एंबुलेंस, खाद्य सामग्री, ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी। करोना वायरस संक्रमण से परेशान आमजन को हमारे पास तक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा उनके एक फोन कॉल पर ही सामग्री उन तक पहुंचाई जाएगी।
अगर आपके संपर्क में ऐसा कोई जरूरतमंद हो जिसे अनाज की आवश्यकता हो तो समिति के सदस्यों को व्यक्तिगत नंबरों पर सूचित करे ताकि उस व्यक्ति तक सामग्री पहुँच सके।
विभिन्न समितियों और समाजसेवियों द्वारा निःस्वार्थ सेवा समिति को प्रदान किये गए ऑक्सिजन सिलेंडर व सहायता राशि प्रदान की है जिसमें पूर्व मेंवरीष्ठ समाजसेवी सत्य प्रकाश फरमानिया पेंड्रा द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए 5 नग ऑक्सीजन सिलेंडर, समर्थ महिला जागृति समिति और सार्थक फाउंडेशन महिला समिति पेण्ड्रा द्वारा नपं अध्यक्ष राकेश जालान की अगुवाई में संचालित निस्वार्थ सेवा अनाज बैंक को एक ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए जनकल्याण के लिए दिया गया है। इसी प्रकार महेश साहू के द्वारा अपने पिता स्वर्गीय कन्हैया लाल साहू की स्मृति में निस्वार्थ सेवा अनाज बैंक को 1 नग ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए मरीज़ो के जान बचाने के लिए दिया गया है। वरिष्ठ समाजसेवी पवन सुलतानिया एवं उनके पुत्र सौरभ सुलतानिया के द्वारा स्वर्गीय पुष्कर लाल सुलतानिया की स्मृति में निस्वार्थ सेवा अनाज बैंक को अनाज वितरण एवं एंबुलेंस सेवा के लिए 50,000 नगद का सहयोग प्रदान किया गया है। इसी सेवा भावना से प्रेरित होकर पत्रकार शरद अग्रवाल ने भी 2100 रू की राशि निस्वार्थ अनाज बैंक को प्रदान की है जिसके लिए समिति ने इन सभी का आभार व्यक्त किया है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देश पर पर जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में कोविड-19 से संबंधित समस्या के निदान हेतु समिति का गठन किया गया है जिसमें क्षेत्र के जिम्मेदार कांग्रेस नेताओं को रखा गया है एवं संयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान है।समिति के सदस्य मोबाईल के माध्यम से कोविड-19 से पीड़ित जनों को आवश्यकतानुसार सहयोग के लिए हर संभव प्रयास
जैसे-आपातकालीन स्थिति हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था,
ऑक्सीजन की व्यवस्था,राशन की व्यवस्था
कोरोना से संबंधित अन्य समस्याओं का निदान करने हेतु यथासंभव प्रयास किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलान ने बताया निस्वार्थ सेवा अनाज बैंक को स्मार्ट ग्रुप के द्वारा भी हर संभव मदद की जा रही है चाहे वह सूखा राशन की हो एंबुलेंस सेवा हो ऑक्सीजन व्यवस्था हो भरपूर योगदान के लिए समिति आप सभी का आभार व्यक्त करती है