आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों की शिक्षा हेतु जेसीआई रायपुर कैपिटल के द्वारा “बुक्स ऑर ब्रिक्स” कार्यक्रम का आयोजन रविवार 5 सितंबर 2021 को मैग्नेटो मॉल में किया गया।


जेसीआई रायपुर कैपिटल संस्था सदैव सामाजिक सरोकार से जुड़ी कार्य करती है एवं समाज देश में सकारात्मक बदलाव के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है। इसी कड़ी में जरूरतमंद, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा और उनके सपनों को पूरा करने, उनके उज्जवल भविष्य, आर्थिक सहयोग के लिए संस्था यह कार्यक्रम चला रही है। बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं। हम सब का सामूहिक प्रयास किसी बच्चे को साक्षरता की ओर ले जा सकता है, संस्था द्वारा शहर के गणमान्य व्यक्तियों से इस कार्य हेतु हर संभव मदद की अपील की कार्यक्रम का शुभारंभ जेसी वीक के तहत किया गया जिसमे मुख्य अतिथि जेसीआई ज़ोन-IX की जोन अध्यक्ष श्रीमती योगीता जैस्वाल, विशेष अतिथि नेशनल ट्रेनर श्री अमिताभ दुबे,जेसीआई रायपुर कैपिटल के अध्यक्ष रोमिल जैन, प्रोग्राम डायरेक्टर आनंद जैन, सनत जैन, विनीत गोहिल, मीत खोडियार चित्रांक चोपड़ा, शशांक ढाबरे विशेष रूप से उपस्तिथि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *