छत्तीसगढ़ को पूरे देश में शांति का टापू कहा जाता है वहां गत दिनों हुई कवर्धा की घटना ने पूरे प्रदेश को ही नहीं देश को भी झंझकोर कर रख दिया है एक तरफ जहां शासन प्रशासन सकते में हैं वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की जनता भी यह प्रश्न कर रही है कि जो आज तक नहीं हुआ वैसा माहौल बिगड़ने का काम छत्तीसगढ़ में कैसे हो गया है दो समुदायों के बीच की कटुता ने पूरे वर्ग समाज को हिला कर रख दी है ।और यह बात यहीं थमने वाली दिखाई नहीं दे रही है यह कवर्धा से शुरू हुआ उत्पात अब छत्तीसगढ़ के कई गांव में भी पहुंच चुका है सोशल मीडिया में अब इस प्रकार के वक्तव्य और बयान देखने को मिल रहे हैं
ऐसे में सभी धर्म प्रमुख और शासन-प्रशासन के लोग छत्तीसगढ़ की जनता को समझाइश देने में जुटे हुए है कि ऐसे कृत्य करने से परहेज करें और शांति स्थापित हो ।
रायपुर जिले की अगर बात करें तो धरसीवा जनपद पंचायत के सभापति डॉक्टर सत्य प्रकाश वर्मा जो कि एक प्रतिष्ठित डॉक्टर भी हैं उन्होंने लेख वीर से खास मुलाकात पर कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण छत्तीसगढ़ का माहौल बिगड़ गया है मेरा लोगों से निवेदन है कि संयम बरतें और सोशल मीडिया में किसी भी वर्ग और समुदाय के खिलाफ लिखने और बोलने में परहेज करें हमारे छत्तीसगढ़ को पूरे देश में शांति का टापू कहा जाता है और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया तो कहावत ही है ऐसे में मेरी छत्तीसगढ़ की जनता से विनम्र अनुरोध है कि किसी भी शख्स के बहकावे में ना आकर आपसी प्रेम और सद्भाव के साथ अमन चैन के साथ छत्तीसगढ़ में रहें और सर्व धर्म एकता का जो पाठ हमारे पूर्वजों ने हमें सिखाया है उसकी छत्तीसगढ़ में मिसाल कायम करें ।