रायपुर/21 दिसंबर 2021। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर करारा जवाब देते हुए प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि अजय चंद्राकर जी हंसी सेहत के लिये अच्छा रहता है और कांग्रेस सरकार में तो सभी तरफ हंसी ठिठोली की गुंज है.और ये आपकी हंसी बता रही है कि आप रमन सिंह सरकार में बहुत दुखी थे। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तो सारी सीमाओं को लांघकर गोधन न्याय योजना का खूब दुष्प्रचार किया था। अजय चंद्राकर को इसमें भी औंधे मुंह गिरना पड़ा। कांग्रेस सरकार का गोधन न्याय योजना सफलता की ऊँचाई छू रही है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर बेचने वाले पशुपालक किसानों को अब तक 116 करोड़ 63 लाख रुपये की राशि का भुगतान किये। गोधन न्याय योजना से ग्रामीण जनजीवन में आई खुशहाली किसानों भूमिहीनों और महिलाओं को हो रही अतिरिक्त आमदनी।
प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत कहा है कि भाजपा के नेताओं ने सत्ता में 15 वर्ष रहते हुए गाय को सिर्फ वोट मांगने के लिए उपयोग किया और सत्ता में काबिज होने के बाद सब भूल जाते थे.वैसे ही काम नरेंद्र मोदी करते है सब एक ही थैली के चट्टे-बट्टे है. वंदना राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के कार्य में बाधा डालने का काम केन्द्र सरकार के साथ राज्य के बीजेपी नेता करते आ रहे है.और मुद्दे विहिन हो गये बीजेपी नेता चर्चा में बने रहने के लिए जन विरोधी बातें करते रहते है। लेकिन ये भुपेश बघेल का सरकार है जो सिर्फ तीन साल मे अनेक ऐतिहासिक जनहित के कार्य किये है जो रमन 15 साल में नहीं कर पाये इसलिये भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के हाथ पांव फूल रहे है।.
अजय चंद्राकर के बयान से साबित होता है कि 15 साल के रमन राज से थे नाखुश – वंदना राजपूत,,,,पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर किया कांग्रेस ने पलटवार ,,
छत्तीसगढ़ में काँग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के सामरिक महासम्मेलन , प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चन्द्राक...
समाजसेवी बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में पश्चिम विधानसभा युवा अधिकार परिवर्तन यात्रा निकल जा रही है,,,,
तेल में लगी हुई है आग, भाग मोदी भाग,,,बढ़ती महंगाई पर भाजपा नेत्रियों को खुली चुनौती - वंदना राजपूत