गरियाबंद।जिला मुख्यालय से 10 किलो मीटर दूर ग्रामपंचायत कस और बहेराबुड़ा के बीच पड़ने वाला नाला में अज्ञात शव को दफन करने की जानकारी शुक्रवार सुबह हवा की तरह पुरे क्षेत्र में फैल गई,और इसकी जानकारी ग्राम के सरपँच द्वारा गरियाबंद सिटीकोटवाली को दिया गया । घटना की जानकारी मिलते ही गरियाबंद एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक कोतवाली प्रभारी सत्येन सिंग श्याम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे । वही नाले में दफन अज्ञात शव को देख आसपास के गाँव के लोगो से पूछताछ किया गया लेकिन कही से किसी की मौत होने की जानकारी नही मिली ,दूसरी ओर पुलिस विभाग को शंका हुई कि दोनो गाँव से इतनी दूर कभी भी किसी को दफन नही किया गया है ।इसे शंका में लेते हुए पुलिस विभाग एसडीएम से अनुमति लेते हुए शव को उखड़वाने और खोजी कुत्ता को लाकर शव को उखड़वाया गया । शव उखड़वाने के बाद मृतक को पांडुका थाना क्षेत्र निवासी के रूप में पहचान किया गया जो गुरुवार को कुएं में डूबकर मर गया था ,जिसे गुरुवार को गरियाबंद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लेकर आए ,और पोस्टमार्टम में रात हो जाने के चलते ग्राम कस के पगार नाला में दफन कर दिए।