गरियाबंद, रूपेश साहू ,,,,,हिंदुओं के आपसी भाईचारा का महान पर्व होली एवं मुसलमान भाइयों का पर्व शबें बारात को लेकर गरियाबंद कलेक्ट्रेट परिसर मे गरियाबंद के सभी जनप्रतिनिधियो के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन कलकेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता मे शुक्रवार को किया गया बैठक मे उपस्थित सभी पार्टी के नेतागण एवं जनप्रतिनिधियो से होली के दिन आपसी भाईचारे व आपसी सौहार्द बनाने की अपील की.बैठक में कलेक्टर ने सभी लोगों से कहा कि, कोई भी होली में हुड़दंग ना करें, सभी शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्याेहार मनाए। ज्यादातर गुलाल की होली खेलें, केमिकल मिले रंग का प्रयोग ना करे ध्यान रखें कि जिस स्थान पर बिजली के तार जमीन के निकट हों, उस स्थान पर कोई भी होलिका दहन ना किया जाएं।साथ ही शब ए बरात और होली एक ही दिन पर मनाया जाएगा कोरोना महामारी की वजह से बीते 2 वर्षों से शहर के लोगों ने होली नहीं खेली है। इस वजह से इस बार लोगों में होली एवं शबें बारात को लेकर उत्साह है, इस वजह से प्रत्येक जगह होली के अवसर पर काफी भीड़-भाड़ रहेगी। इसके लिए शांति सुरक्षा को ले कर पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से की गई है
नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन ने कहा
कि 18 मार्च को होली और शबें बारात एक दिन पर है और गरियाबंदवासी हमेशा से ही मिलजुल कर आपसी भाईचारे एवं सदभावना के साथ त्योहार को मानते आए है, किसी भी प्रकार के कैमिकल एवं कलर का इस्तेमाल संभल कर करे शराब व अन्य प्रकार का नशा कर गाड़ी ना चलाए अपने और अपने परिवार का ख़याल रखे साथ ही प्रशासन से नगर में शांति व्यवस्था बनाने की अपील की
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक जे॰आर॰ ठाकुर ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। यह आपसी सद्भाव और भाईचारे का भी प्रतीक है इसे सौहार्द पूर्वक मनाएं।इस त्योहार की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है। उन्होने कहा कि होली को लेकर पुरी तरह से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल कि तैनाती की जायेगी.साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित सदस्यों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से 107 के तहत कारवाई की जा रही है। होली के दिन किसी भी तरह के उत्पात फैलाने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर के बताए उन पर पुलिस सख्त कारवाई करेगी।पर्व में खलल डालने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में विशेष रूप से उसपथित रहे कलेक्टर नम्रता गांधी ,नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन एस पी जे आर ठाकुर ,वन मण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल ,अपर कलेक्टर ,जे आर॰ चौरसिया ,एसडीओपी ,चंद्रेश सिंह ठाकुर ,टी आई सत्येंद्र श्याम जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर नरेंद्र देवांगन पार्षद रितीक सिन्हा पार्षद संदीप सरकार पून्नु कुटारे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे