फागोत्सव का मतलब रंग तरंग जीवन में उमंग…होली परंपरा, उल्लास और खुशियों के संयोग का उत्सव…


रायपुर। कोरोना महामारी से अब लोग उबरने लगे हैं और सब अपने अपने तरीके से होली का पावन पर्व मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कोरोना महामारी के कारण दो साल से कोई भी कोई सा त्यौहार ठीक ढ़ंग से नहीं मना पाया है, और होली तो रंगोल्लास और भाईचारे वाला उत्सव है, रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा कोरोना से उबरने के बाद होली के पेहले इतवार को होली मिलन समारोह का आयोजन फागोत्सव-2022 के रूप में किया जा रहा है. इस अवसर पर एक साथ संस्कृति के तीन रंगों में रंगकर मस्ताना ग्रुप, कोलकाता द्वारा मारवाड़ी भाषा मे फगुआ गीतों से फूलों की होली का आनंद लिया जायेगा. बच्चों के लिए फन ज़ोन बनाया जा रहा है, जिससे बच्चे बोर ना हो और तो और फ़ाग के रसियों को कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश झंवर एवं सचिव राकेश सोमानी ने बताया की इस वर्ष ”फागोत्सव-2022″ का आयोजन किया जा रहा है और इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ”आवाज मरुधर की …….”_ ”मस्ताना ग्रुप, कोलकाता” द्वारा मारवाडी भाषा में फाग गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *